Diamond League 2023: गोल्डन ब्वॉय ने फिर रचा इतिहास, डायमंड लीग में जीता दूसरा गोल्ड

Diamond League 2023, Olympic medalist Neeraj Chopra: दुनिया के नंबर-1 जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का लुसाने डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। चोट के बाद वापसी कर रहे नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर निशाना लगाया। यह उनका डायमंड लीग का दूसरा गोल्ड मेडल है।

Neeraj Chopra

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा। (फोटो- डायमंड लीग के ट्विटर से)

Diamond League 2023, Olympic medalist Neeraj Chopra: दुनिया के नंबर-1 नीरज चोपड़ा ने लुसान डायमंड लीग में गोल्ड मेडल के साथ वापसी की। ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर थ्रोकर के गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज ने यह पांचवें राउंड में किया। लुसान डायमंड लीग में नीरज की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। उनका पहला थ्रो फाउल रहा था, लेकिन शानदार वापसी करते हुए नीरज ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। नीरज इससे पहले भी डायमंड लीग में गोल्ड जीत चुके हैं। दोहा डायमंड लीग में नीरज ने गोल्ड पर कब्जा जमाया था। इस दौरान नीरज ने 88.67 मीटर का थ्रो किया था।

इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

डायमंड लीग में नीरज अपनी छाप छोड़ने में एक बार फिर सफल रहे। उन्होंने 87.66 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता। वही, नीरज ने जर्मनी के जूलियन वीबर ओर चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेज्चे को पीछे छोड़ा था। जर्मनी के जूलियन वीबर ने 87.03 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे, जबकि चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेज्चे 86.13 मीटर थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

नीरज का ऐसा रहा प्रदर्शन

नीरज चोपड़ा की डायमंड लीग में शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनका पहला राउंड फाउल रहा, जबकि दूसरे राउंड में नीरज ने 83.52 मीटर का थ्रो किया। इसके बाद तीसरे राउंड में नीरज ने 85.02 मीटर का थ्रो किया। वहीं, चौथे राउंड में नीरज ने एक बार फिर गलती कर बैठे और यह राउंड भी फाउल रहा। इसके बाद पांचवें राउंड में नीरज ने 87.66 मीटर थ्रो किसा। इसके अलाला नीरज ने छठे राउंड में 84.15 मीटर का थ्रो किया। नीरज का पांचवां राउंड सबसे बेस्ट रहा और इस थ्रो के बदौलत वे पहले नंबर पर रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited