Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा

Vijay Kumar Retirement: 2012 लंदन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले विजय कुमार जल्द ही शूटिंग को अलविदा कर देंगे। उन्होंने खुद बताया कि वे कब और कहा अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे। उन्होंने लंदन ओलिंपक में सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया था।

मेडल के साथ विजय कुमार। (फोटो- The Bharat Army X)

Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट विजय कुमार ने कहा कि 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप शायद उनकी आखिरी प्रतिस्पर्धात्मक राष्ट्रीय चैम्पियनशिप होगी, जो उनके दो दशकों से अधिक समय के इस प्रतियोगिता से जुड़ाव का समापन करेगी।

2012 लंदन ओलंपिक के पदक विजेता विजय कुमार ने कहा, “यह मेरी 23वीं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप होगी और शायद मेरी आखिरी प्रतिस्पर्धात्मक चैम्पियनशिप होगी, क्योंकि मैं प्रतिस्पर्धात्मक प्रशिक्षण बंद करने और कोचिंग की ओर रुख करने का सोच रहा हूं। मैं राष्ट्रीय-स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता हूं ताकि खेल से जुड़ा रहूं, लेकिन मैं प्रतिस्पर्धात्मक शूटिंग छोड़ने का इरादा रखता हूं। ”

विजय पहले से ही निजी कोचिंग कर रहे हैं और भारतीय सेना में कई शूटर्स को मार्गदर्शन दे चुके हैं। अपने भविष्य के योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा, “मैं युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन और प्रेरित करना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य यह है कि जो ज्ञान और अनुभव मैंने वर्षों में प्राप्त किया है, उसे उनके साथ साझा करूं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने, प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने और अंततः हमारे देश का गर्व बढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने में मदद करूं।”

End Of Feed