Asian Games: ओलंपिक मेडलिस्ट को एशियन गेम्स में नहीं मिलेगा मौका, ट्रायल्स में हारे

Asian Games 2023 Trials, Olympic silver medalist Ravi Dahiya: चीन की मेजबानी में 23 सितंबर से एशियन गेम्स का आगाज होगा। यह मुकाबला 8 अक्टूबर तक चलेगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर आई है। ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले धाकड़ रेसलर एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

रवि दहिया। (फोटो- रवि दहिया के ट्विटर से)

Asian Games 2023 Trials, Olympic silver medalist Ravi Dahiya: एशियन गेम्स के शुरू होने से पहले ही भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है। ओलंपिक में दिग्गज खिलाड़ियों को चित करने वाला खिलाड़ी एशियन गेम्स की मैट में नहीं उतरेगा। यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। चीन की मेजबानी में 23 सितंबर से एशियन गेम्स की शुरुआत होगी। यह मुकाबला 8 अक्टूबर तक चलेगा। इसको लेकर इन दिनों नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में ट्रायल्स चल रहे हैं। इस ट्रायल्स में ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया भी भाग्य आजमाने उतरे। लेकिन उनका भाग्य साथ नहीं दिया।

अतीश से हारे रवि दहिया

ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाने वाले रवि दहिया 57 किग्रा वेट कैटेगरी में उतरे। इस दौरान रवि दहिया का सामना अतीया टोडकर से हुआ। इस दौरान अतीश टोडकर ने बड़ा उलटफेर करते हुए रवि दहिया को हरा दिया और एशियन गेम्स के लिए टीम में जगह बनाई। रवि दहिया ने अपने दाहिने घुटने में एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) और एमसीएल (मेडियल कोलैटरल लिगामेंट) की चोटों के कारण किसी टूर्नामेंट में नहीं उतरे थे।

End Of Feed