On This Day 1952: भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में इस खिलाड़ी ने मचाया था कहर, चटकाए थे सबसे ज्यादा विकेट

On This Day 1952: आज से 71 साल पहले भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाला इंग्लिश खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। हम बार कर रहे हैं फ्रेड ट्रूमैन की। इन्होंने भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे।

फ्रेड ट्रूमैन। (फोटो- आईसीसी के ट्विटर से)

On This Day 1952: क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाला हर खिलाड़ी यही सोचता है कि आज कुछ अच्छा करना है। इस सोच के साथ आज से 71 साल पहले यानी 1952 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले इंग्लिश खिलाड़ी फ्रेड ट्रूमैन ने कहर मचाया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे और भारत के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ सीरीज में बढ़त दिलाए थे। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के फ्रेड ट्रूमैन ने दोनों पारियों में सबसे ज्यादा कुल 7 विकेट चटकाए थे। फ्रेड ट्रूमैन ने 67 टेस्ट मैचों की 127 पारियों में कुल 307 विकेट लिए थे, जबकि 603 मैचों में 2304 विकेट झटके थे।

मांजरेकर को बड़ा स्कोर बनाने से रोका था

इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने पहली पारी में 126.3 ओवर में 2.31 की रन रेट से 293 रन बनाए थे। विजय मांजरेकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के लिए स्कोर बना रहे थे। शतक जमाने के बाद भी उनका बल्ला जमकर चल रहा था। इस दौरान फ्रेड ट्रूमैन गेंदबाजी करने आए और उन्होंने मांजरेकर को 133 रन पर एलन वाटकिंस के हाथों कैच आउट कराकर भारत को बड़ा झटका दिया था। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विजय हजारे ने 89 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, पहली पारी में फ्रेड ट्रूमैन ने 3.42 की इकोनॉमी से 26 ओवर में 89 रन दकर 3 विकेट चटकाए थे।

End Of Feed