आंदोलनकारी पहलवानों को दी आईओए की समिति ने राहत, एक मैच का होगा उनका ट्रॉयल

आंदोलनकारी पहलवानों को आईओए की तदर्थ समिति ने राहत देते हुए ट्रॉयल्स के स्वरूप में बदलाव किया है। आगामी एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के लिए एक मैच का होगा उनके लिए ट्रॉयल।

पहलवानों का विरोध प्रदर्शन(साभार Vinesh Phogat)

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के तदर्थ पैनल ने छह आंदोलनकारी पहलवानों के लिए आगामी एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप की चयन प्रक्रिया को सिर्फ एक मुकाबले की प्रतियोगिता कर दिया है। इन पहलवानों को इन दोनों प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं की भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ ट्रायल के विजेताओं को हराने की जरूरत होगी।

ट्रॉयल्स के विजेताओं से भिड़ेंगे आंदोलनकारी पहलवान

छह पहलवानों विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा को ना सिर्फ शुरुआती ट्रायल में हिस्सा लेने से छूट मिली है बल्कि उन्हें वादा किया गया है कि वे पांच से 15 अगस्त के बीच ट्रायल के विजेताओं से भिड़ेंगे।

End Of Feed