Wimbledon 2023: लगातार दूसरी बार विंबलडन के फाइनल में ओन्स जेब्युर

ओन्स जेब्युर लगातार दूसरी बार विंबलडन के फाइनल में पहुंच गई हैं। पहला सेट गंवाने के बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की और जीत दर्ज कर विंबलडन 2023 के फाइनल में जगह बनाई। गुरुवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने एरिना सबालेंका को हरा दिया। ट्यूनीशिया की जेब्युर ने सेमीफाइनल में सबालेंका को 6-7 (5), 6-4, 6-3 से हराया।

ओन्स जेब्युर (साभार-Wimbledon)

मुख्य बातें
  • ट्यूनीशिया की जेब्युर की शानदार वापसी
  • विंबलडन के फाइनल में बनाई जगह
  • सेमीफाइनल में सबालेंका को हराया।

ओन्स जेब्युर ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए गुरुवार को यहां एरिना सबालेंका को हराकर लगातार दूसरी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में जगह बनाई। ट्यूनीशिया की जेब्युर ने सेमीफाइनल में सबालेंका को 6-7 (5), 6-4, 6-3 से हराया। जेब्युर ने पिछले पांच ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में तीन बार फाइनल में जगह बनाई है। पच्चीस साल की यह खिलाड़ी पहले ही ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाने वाली अरब देशों और उत्तर अफ्रीका की पहली और एकमात्र महिला खिलाड़ी बन चुकी है।

एक भी ग्रैंड स्लैम जीत नहीं पाई है जेब्युर

जेब्युर ने हालांकि अब तक अपने दोनों ग्रैंडस्लैम फाइनल गंवाए हैं। पिछले साल जुलाई में ऑल इंग्लैंड क्लब पर उन्हें एलेना रिबाकिना ने हराया था जबकि पिछले साल ही सितंबर में अमेरिकी ओपन में वह इगा स्वियातेक से हार गईं थी। गुरुवार को छठी वरीय जेब्युर ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए अंतिम 13 गेम में से 10 जीतकर फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता सबालेंका ने इस हार के साथ स्वियातेक को पछाड़कर नंबर एक खिलाड़ी बनने का मौका भी गंवा दिया। सबालेंका की इस साल ग्रैंडस्लैम में यह सिर्फ दूसरी हार है जबकि उन्होंने 17 मैच जीते हैं।

End Of Feed