टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीताने वाले कोच अब हॉकी टीम को देंगे ट्रेनिंग
कभी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम कर चुके मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन अब भारतीय हॉकी टीम के साथ जुड़ेंगे। अप्टन का करियर शानदार रहा है। उन्होंने जिस टीम के साथ भी काम किया है, उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है। अप्टन के कार्यकाल में ही टीम इंडिया नंबर वन बनी थी।
पैडी अप्टन (साभार-Twitter)
- भारतीय हॉकी टीम से जुड़ेंग पैडी अप्टन
- भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कर चुके हैं काम
- शानदार रहा है अप्टन का करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम कर चुके मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन अब भारतीय हॉकी टीम को ट्रेनिंग देंगे। पैडी अप्टन के कार्यकाल में ही टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट में नंबर वन बनी थी और जब टीम इंडिया दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी तब भी वह टीम के साथ मौजूद थे। भारतीय हॉकी टीम के लिए यह साल काफी अहम है। यही कारण है कि एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों से पहले भारतीय पुरूष हॉकी कोई भी कमी नहीं रखना चाहती।
दक्षिण अफ्रीका के अप्टन बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में चल रहे राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में शनिवार से तीन सत्रों में मेंटल कंडिशनिंग सेशन का संचालन करेंगे।
पैडी ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘हॉकी इंडिया और भारतीय पुरूष हॉकी टीम के साथ काम करने का मौका मिलने से गौरवान्वित हूं।’
उन्होंने कहा ,‘मैने हाल ही के वर्षों में भारतीय हॉकी का विकास देखा है और मैं मनोवैज्ञानिक पहलू में उनकी मदद करके टीम की सफलता में योगदान देना चाहता हूं। हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मिलकर काम करेंगे।’
शानदार है अप्टन का करियर
भारत ने 2011 में 28 साल बाद जब वनडे क्रिकेट का विश्व कप जीता था तब कोच गैरी कर्स्टन के सहयोगी स्टाफ का अप्टन अहम हिस्सा थे। विभिन्न खेलों को अपनी सेवाएं दे चुके 54 वर्ष के अप्टन भारतीय टेस्ट टीम के साथ थे, जब वह पहली बार टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंची थी। दक्षिण अफ्रीकी टीम जब तीनों प्रारूपों में नंबर एक रैंकिंग पर थी तब भी अप्टन उस टीम का हिस्सा थे।
वह दक्षिण अफ्रीका पुरूष हॉकी टीम, इंडियन सुपर लीग की एफसी गोवा और एफसी हैदराबाद टीम, इंग्लैंड पुरूष रग्बी टीम और कई अन्य टीमों के साथ काम कर चुके हैं।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष की प्रतिक्रिया
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा ,‘हॉकी इंडिया यह सुनिश्चित करना चाहता है कि भारतीय टीम की तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं रहे। खासकर एशियाई खेलों के लिये जहां से ओलंपिक क्वालीफिकेशन का रास्ता बनता है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited