टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीताने वाले कोच अब हॉकी टीम को देंगे ट्रेनिंग

कभी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम कर चुके मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन अब भारतीय हॉकी टीम के साथ जुड़ेंगे। अप्टन का करियर शानदार रहा है। उन्होंने जिस टीम के साथ भी काम किया है, उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है। अप्टन के कार्यकाल में ही टीम इंडिया नंबर वन बनी थी।

पैडी अप्टन (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • भारतीय हॉकी टीम से जुड़ेंग पैडी अप्टन
  • भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कर चुके हैं काम
  • शानदार रहा है अप्टन का करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम कर चुके मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन अब भारतीय हॉकी टीम को ट्रेनिंग देंगे। पैडी अप्टन के कार्यकाल में ही टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट में नंबर वन बनी थी और जब टीम इंडिया दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी तब भी वह टीम के साथ मौजूद थे। भारतीय हॉकी टीम के लिए यह साल काफी अहम है। यही कारण है कि एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों से पहले भारतीय पुरूष हॉकी कोई भी कमी नहीं रखना चाहती।

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीका के अप्टन बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में चल रहे राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में शनिवार से तीन सत्रों में मेंटल कंडिशनिंग सेशन का संचालन करेंगे।

संबंधित खबरें

पैडी ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘हॉकी इंडिया और भारतीय पुरूष हॉकी टीम के साथ काम करने का मौका मिलने से गौरवान्वित हूं।’

संबंधित खबरें
End Of Feed