हद कर दी.. पाकिस्तान ने ओलंपिक गए 7 खिलाड़ियों में सिर्फ एक के आने-जाने का खर्चा उठाया था

Pakistan: पेरिस ओलंपिक में भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से कुल 7 खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे थे, लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि इनमें से सिर्फ एक खिलाड़ी के आने जाने का खर्च ही इस देश ने उठाया था। इस खुलासे के बाद से पाकिस्तान पर सवाल उठने लाजमी हैं। आपको सारा माजरा समझना चाहिए।

सात खिलाड़ियों में से सिर्फ एक का खर्च किया वहन।

Paris Olympics: पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल बोर्ड जब यह तय कर रहा था कि पेरिस ओलंपिक के लिए जाने वाले सात खिलाड़ियों में से किसका खर्च वहन करना है तो उसे केवल अरशद नदीम और उनके कोच ही इस लायक लगे। नदीम और उनके कोच सलमान फ़ैयाज़ बट भाग्यशाली थे, जिनके हवाई टिकटों का खर्च पीएसबी (पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड) ने वहन किया। पंजाब क्षेत्र के खानेवाल गांव के इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने गुरुवार को भाला फेंक में नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत कर उन पर दिखाए गए भरोसे को सही ठहराया।

सिर्फ नदीम और उनके कोच का उठाया खर्च

अजब बात तो ये है कि पाकिस्तान ने सिर्फ अरशद नदीम और उनके कोच का ही खर्च उठाया। छह फुट तीन इंच लंबे नदीम ने गुरुवार की रात 92.97 मीटर भाला फेंक कर ओलंपिक का नया रिकार्ड बनाने के साथ स्वर्ण पदक जीता। भारत के नीरज चोपड़ा ने भी इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 89.45 मीटर की दूरी नापकर रजत पदक हासिल किया। यह 11 मुकाबलों में पहला अवसर है जबकि नदीम ने चोपड़ा को पीछे छोड़ा।

चोपड़ा अपने करियर में अभी तक 90 मीटर भाला नहीं फेंक पाए हैं जबकि नदीम पहले भी यह कारनामा कर चुके हैं। चोपड़ा के पास जहां हर तरह की सुविधा उपलब्ध हैं वहीं नदीम ने ऐसा समय भी देखा था जब उनके पास अपने लिए भाला खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे।

End Of Feed