पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच ओल्टमेंस ने अचानक पद छोड़ा, चीन में टीम के साथ जुड़ने से भी किया इनकार

Pakistan hockey coach Roelant Oltmans resigns: पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने दीर्घकालिक अनुबंध की कमी का हवाला देते हुए आगामी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) के लिए चीन में टीम से जुड़ने से मना कर दिया।

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान के हॉकी कोच रोलेंट ओल्टमेंस का इस्तीफा
  • कोच पद भी छोड़ा और टीम से जुड़ने से भी किया इनकार
  • पाकिस्तानी टीम इस समय चीन में है

पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने दीर्घकालिक अनुबंध की कमी का हवाला देते हुए आगामी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) के लिए चीन में टीम से जुड़ने से मना कर दिया। ओल्टमेंस इस साल की शुरुआत से सीनियर टीम के साथ काम कर रहे हैं। उन्हें सीधे हुलुनबुइर में टीम में शामिल होना था, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

पीएचएफ (पाकिस्तान हॉकी महासंघ) के एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘ओल्टमैंस ने पीएचएफ को सूचित कर दिया है कि वह कोचिंग के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वह दीर्घकालिक और उचित अनुबंध चाहते हैं।’’ ओल्टमेंस ने 2013 और 2017 के बीच भारतीय हॉकी टीम के हाई परफार्मेंस निदेशक और मुख्य कोच के रूप में भी काम किया था। छह टीमों का एसीटी टूर्नामेंट आठ से 17 सितंबर के तक आयोजित होगी।

पीएचएफ सूत्र ने कहा कि ओल्टमेंस को ‘इवेंट-टू-इवेंट (टूर्नामेंट दर टूर्नामेंट)’ अनुबंध की पेशकश की गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘पीएचएफ फंड की समस्या के कारण उन्हें ‘असाइनमेंट’ के आधार पर काम पर रख रहा था और उन्हें चीन में टूर्नामेंट के दौरान टीम को प्रशिक्षित करना था और फिर अपने देश लौटना था।’’

End Of Feed