ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई पाकिस्तानी हॉकी टीम, पूर्व खिलाड़ी भड़क उठे

Pakistan Hockey Team Could not qualify for Paris Olympics: पाकिस्तानी हॉकी टीम ओमान में एफआईएच पुरुष ओलंपिक क्वालीफायर के तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में न्यूजीलैंड से 2-3 से हार कर पेरिस खेलों में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गयी। अतीत में हॉकी की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल रहे पाकिस्तान की इस हार को देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने निराशाजनक करार दिया।

Pakistan Hockey Team Out Of Olympics Race

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी हॉकी टीम को शिकस्त दी (FIH)

तस्वीर साभार : भाषा

पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम ओमान में एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में न्यूजीलैंड से 2-3 से हार कर पेरिस खेलों में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गयी। अतीत में हॉकी की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल रहे पाकिस्तान की इस हार को देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने निराशाजनक करार दिया।

इस ओलंपिक क्वालीफायर से शीर्ष तीन टीमों को ओलंपिक की टिकट मिली। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जर्मनी से 0-4 से हारने के बाद, पाकिस्तान रविवार को तीसरे स्थान के मैच में न्यूजीलैंड से हार गया जिससे इस साल के पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने की उनकी संभावनाएं समाप्त हो गई। पाकिस्तान की टीम को पिछली बार 2012 में ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिला था। टीम तब सातवें स्थान पर रही थी। पाकिस्तान ने ओलंपिक में तीन स्वर्ण (1960, 1968, और 1984) सहित आठ पदक जीते हैं।

विश्व कप (1994) और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे ओलंपियन वसीम फिरोज ने कहा, ‘‘ जब टीम को सिर्फ 18 दिनों के अभ्यास के साथ ओलंपिक क्वालीफायर भेजा जायेगा तो उससे आप क्या उम्मीद करते हैं । इस प्रतियोगिता में अन्य सभी टीमें महीनों की तैयारी और प्रशिक्षण के साथ पहुंची थी।’’

पाकिस्तान में हॉकी का प्रबंधन पिछले कुछ समय से विवादों में रहा है। देश में हॉकी का संचालन करने वाली संस्था के पास खिलाड़ियों और कोच को भत्ता और वेतन देने के लिए पैसा नहीं है।वित्तीय संकट के कारण पीएचएफ (पाकिस्तान हॉकी महासंघ) को कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों से हटना पड़ा।

हॉकी के मैदान पर पाकिस्तान के चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक के साथ पिछले साल पेरिस ओलंपिक का टिकट पक्का कर लिया।

राष्ट्रीय चयनकर्ता फिरोज ने कहा कि देश को आंतरिक मुद्दों को सुलझाने तक अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेलना बंद कर देना चाहिये।

उन्होंने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों को देने के लिए पैसे नहीं है और राष्ट्रीय महासंघ में जमीनी स्तर की प्रतियोगिताओं को लेकर भी राजनीति चरम पर होती है। इस तरह बेइज्जत होने से अच्छा है कि अपनी आंतरिक चीजें सही करें और फिर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेले।’’ पूर्व कप्तान समीउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान हॉकी के गिरते स्तर को देखकर उन्हें निराशा हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मतलब है, अगर हम एक मैच भी नहीं जीत सके जो हमारे लिए फाइनल जैसा था तो क्या होने वाला है? न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के आखिरी क्वार्टर में खिलाड़ियों के पास जीत सुनिश्चित करने के लिए फिटनेस और जज्बे की कमी दिखी।’’ देश के एक अन्य पूर्व कप्तान हसन सरदार ने भी इसे

निराशाजनक दिन करार देते हुए कहा, ‘‘ मेरा मतलब है कि मुझे नहीं पता कि सरकार क्या कर रही है क्योंकि ओलंपिक क्वालीफायर से कुछ हफ्ते पहले महासंघ के अध्यक्ष को बर्खास्त कर दिया जाता है और वह फैसले को मानने से इनकार कर देता है। कोच बदले जाते हैं, पुराने खिलाड़ियों को वापस लाया जाता है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited