'विजेता की तरह खेलो और..' सेमीफाइनल से पहले भारतीय हॉकी टीम को सरहद पार से मिला जीत का मंत्र

Indian Hockey team: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ने वाली है। इससे पहले पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर ने टीम को जीत का मंत्र दिया है।

Indian Hockey team: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन से प्रभावित पाकिस्तान के महान सेंटर फॉरवर्ड हसन सरदार ने हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम को एक ही सलाह दी है ,‘‘ विजेता की तरह खेलो और तुम्हें स्वर्ण जीतने से कोई नहीं रोक सकता ।’’लॉस एंजिलिस ओलंपिक 1984 में पाकिस्तान को स्वर्ण पदक दिलाने में सूत्रधार रहे सरदार ने कराची से भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा कि -'जब हॉकी या क्रिकेट में पाकिस्तान नहीं खेल रहा होता है तो मैं हमेशा भारत का समर्थन करता हूं। यह भारत की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है जिसमें काफी सुधार आया है और जो यूरोपीय टीमों को कड़ी टक्कर दे रही है ।'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का प्रदर्शन शानदार

पाकिस्तान के दिग्गज ने कहा कि- 'आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन से मैं काफी प्रभावित हुआ । भारतीय टीम अच्छी है और उसे दिमाग में यह बिठाकर खेलना है कि हम जीत सकते हैं । इस स्तर पर मानसिक तैयारी का ही फर्क होता है।'आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1984 ओलंपिक सेमीफाइनल की अपनी तैयारियों को याद करते हुए 66 वर्ष के पूर्व कप्तान ने कहा कि -'हमने सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया था। टीम बैठकों में हमने इस पर बात की और हमें यकीं था कि हम उन्हें हरा सकते हैं । भारत को भी यह यकीन लेकर सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ उतरना होगा।'

भारत को फॉर्म जारी रखना होगा

भारतीय टीम ने रविवार को क्वार्टर फाइनल में अमित रोहिदास को रेडकार्ड मिलने के बाद लगभग 40 मिनट दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को 4 . 2 से हराया ।दिल्ली एशियाई खेल 1982 के फाइनल में हैट्रिक लगाकर भारत के खिलाफ पाकिस्तान की 7 . 1 से जीत के नायक रहे सरदार कहा - 'दस खिलाड़ियों के साथ खेलना हमेशा कठिन होता है लेकिन भारत ने शानदार प्रदर्शन किया । खासकर कप्तान जबर्दस्त फॉर्म में है । इस जीत से उनका मनोबल काफी बढा होगा और अब उन्हें बस स्वाभाविक खेल दिखाना है ।
End Of Feed