Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में पाकिस्तान का सिर्फ एक खिलाड़ी दम दिखाने उतरेगा, जान लीजिए कैसा है उनका रिकॉर्ड

Paris Paralympics 2024, Pakistan Para Athlete: पेरिस पैरालंपिक 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बुधवार (28 अगस्त 2024) से खेलों के महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। सभी देशों के खिलाड़ी अपने इवेंट के अनुसार पेरिस पहुंच रहे हैं। पेरिस पैरालंपिक में पाकिस्तान का सिर्फ एक खिलाड़ी हिस्सा लेगा। आइए जानते हैं कि उनका पैरालंपिक में कैसा रिकॉर्ड रहा है।

पाकिस्तान के पैरा एथलीट हैदर अली। (फोटो- Sawera Pasha X)

Paris Paralympics 2024, Pakistan Para Athlete: पाकिस्तान के एकमात्र पैरा-एथलीट हैदर अली सोमवार को पेरिस के लिए रवाना हो गए। उन्होंने टोक्यो 2020 पैरालंपिक में डिस्कस थ्रो में 55.26 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था। आगामी पेरिस पैरालंपिक में भाग लेने हैदर अली अपने कोच अकबर अली के साथ सोमवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस के लिए रवाना हुए। 28 अगस्त को होने वाले उद्घाटन समारोह से इस टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत होगी।

गुजरांवाला के मूल निवासी हैदर अली 6 सितंबर को डिस्कस थ्रो इवेंट की एफ37 श्रेणी में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड के अलावा हैदर ने 2008 बीजिंग पैरालंपिक में लंबी कूद में रजत पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने 2016 रियो पैरालंपिक में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। दुर्भाग्य से, चोट के कारण वह 2012 लंदन पैरालंपिक में भाग नहीं ले पाए।

इससे पहले, पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड (पीएसबी) के महानिदेशक यासिर पीरजादा ने घोषणा की थी कि हैदर इस साल के पैरालंपिक में एक बार फिर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे। पीरजादा ने पदक जीतने की उनकी क्षमताओं पर भरोसा जताते हुए कहा था, "हमें हैदर अली को एक बार फिर पैरालंपिक में भेजने पर गर्व है। उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण उन्हें एक और पदक के लिए शीर्ष दावेदार बनाता है, और हमें विश्वास है कि वे पाकिस्तान को फिर से गौरवान्वित करेंगे।"

End Of Feed