वीजा नहीं मिलने के बाद पाकिस्तान के खेल संघ ने शिकायत दर्ज कराई

पाकिस्तान बिलियर्ड्स एवं स्नूकर संघ ने वीजा में देरी के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उनका आररोप है कि पाकिस्तान खेल बोर्ड से सभी एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) प्राप्त करने के बाद समय पर भारतीय उच्चायोग में आवेदन किया था लेकिन उन्होंने वीजा जारी नहीं किया।

sports news, sports news hindi, khel samachar,  (56)

पाकिस्तान बिलियर्ड्स एवं स्नूकर संघ (साभार-X)

पाकिस्तान बिलियर्ड्स एवं स्नूकर संघ (पीबीएसए) ने शनिवार से बेंगलुरू में शुरू हुई आईबीएसएफ अंडर-18 और अंडर-21 के लिए उसकी टीम को भारतीय उच्चायुक्त द्वारा वीजा नहीं देने के बाद खेल की वैश्विक संचालन संस्था और आयोजकों को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पीबीएसए के एक शीर्ष अधिकारी आलमगीर शेख ने कहा कि वे अपने तीन खिलाड़ियों अहसन रमजान, हसनैन अख्तर और हमजा इलियास के लिए वीजा हासिल नहीं कर पाए।

आलमगीर शेख ने कहा, ‘‘हमने अपनी सरकार और पाकिस्तान खेल बोर्ड से सभी एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) प्राप्त करने के बाद समय पर भारतीय उच्चायोग में आवेदन किया था लेकिन उन्होंने वीजा जारी नहीं किया जिसके कारण हमारी टीम बेंगलुरू की यात्रा नहीं कर सकी।’’

उन्होंने कहा कि तीनों खिलाड़ियों ने हाल ही में पाकिस्तान के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके पास विश्व प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने के बहुत अच्छे अवसर थे लेकिन उन्हें अवसर से वंचित कर दिया गया।

आलमगीर शेख ने कहा, ‘‘हमारे एक रेफरी नवीद कपाड़िया भी वीजा नहीं मिलने के कारण यात्रा नहीं कर सके जबकि विश्व प्रतियोगिताओं में पर्यवेक्षण के लिए आईबीएसएफ ने उन्हें नामित किया था।’’ उन्होंने कहा कि पीबीएसए ने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ (आईबीएसएफ) और भारतीय बिलियर्ड्स तथा स्नूकर संघ के समक्ष उठाया है।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited