होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की आत्महत्या, डिप्रेशन से था पीड़ित

Pakistan Player, Suicide: पाकिस्तान फैंस के लिए बुरी खबर आई है। पाकिस्तान का टॉप स्नूकर खिलाड़ी ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है। खिलाड़ी ने आत्महत्या करने के लिए लकड़ी काटने वाली मशीन का उपयोग किया।

snooker snooker snooker

प्रतीकात्मक फोटो। (फोटो- Twitter)

Pakistan Player, Suicide: पाकिस्तान के शीर्ष स्नूकर खिलाड़ियों में शामिल एशियाई अंडर-21 टूर्नामेंट के रजत पदक विजेता माजिद अली ने गुरुवार को पंजाब (पाकिस्तान) के फैसलाबाद के पास अपने गृहनगर समुंद्री में आत्महत्या कर ली। वह 28 वर्ष के थे। पुलिस के अनुसार, माजिद अपने खेल के दिनों से ही कथित तौर पर अवसाद से पीड़ित थे। उन्होंने लकड़ी काटने वाली मशीन से आत्महत्या की।

माजिद ने कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था और राष्ट्रीय सर्किट में शीर्ष स्तर के खिलाड़ी थे। वह पिछले एक महीने में जान गंवाने वाले देश के दूसरे स्नूकर खिलाड़ी हैं। पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी, मुहम्मद बिलाल की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। माजिद के भाई उमर ने बताया कि वह किशोरावस्था से ही अवसाद से पीड़ित थे और हाल ही में उन्हें एक और अवसाद का सामना करना पड़ा।

End Of Feed