Paris Olympics 2024: पेरिस में मची खलबली, ओलंपिक शुरू होने से ठीक पहले 5 एथलीट कोविड-19 पॉजिटिव
Covid-19 cases found among Paris Olympics 2024 Athletes: पेरिस ओलंपिक 2024 से ठीक पहले फ्रांस की राजधानी और खेल जगत में खलबली मच गई है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई महिला वॉटर पोलो टीम की 5 खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं।
पेरिस ओलंपिक 2024 में कोविड-19 का साया (AP)
मुख्य बातें
- पेरिस ओलंपिक 2024
- ओलंपिक पर कोविड-19 का साया
- 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए
Covid-19 In Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के लिए आस्ट्रेलिया की महिला वाटर पोलो टीम की पांच खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। पेरिस में आस्ट्रेलिया की दल प्रमुख अन्ना मीयर्स ने कहा कि कोविड मामले सिर्फ वाटर पोलो टीम तक ही सीमित हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि पॉजिटिव खिलाड़ियों को अभ्यास करने की अनुमति है।
उन्होंने कहा, "हम कोविड को किसी अन्य श्वसन संबंधी बीमारी से अलग नहीं मानते हैं। लेकिन हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे ‘प्रोटोकॉल’ का भी पालन हो। इस तरह की बीमारियों से निपटना और इन्हें कम से कम फैलने देना हर ओलंपिक खेलों का एक अभिन्न अंग है।"
‘प्रोटोकॉल’ में मास्क पहनना और ट्रेनिंग के बाहर टीम के अन्य सदस्यों से पॉजिटिव खिलाड़ियों को दूर रखना शामिल है। मीयर्स ने कहा कि पूरी टीम की जांच हो चुकी है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited