जिंदगी की सीख दे रहा है यह एथलीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक पैरा एथलीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पैरा एथलीट एक पैर से हाई जंप कर रहे हैं। लोग इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो आपके जिंदगी को एक नई दिशा देगी और उसके प्रति आपका नजरिया बदल जाएगा।

पैरा एथलीट, वायरल वीडियो (साभार-Twitter)

पेरिस पैरालंपिक में आए एथलीट जिंदगी जीने के हौसले को चार चांद लगा देते हैं। किसी के हाथ नहीं है और वह निशाना लगा रहे हैं तो किसी के पैर नहीं है और वह दौड़ रहा है, बैडमिंटन में गोल्ड जीत रहा है। ऐसे असंख्य उदारहरणों से पेरिस पैरालंपिक पटा पड़ा है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आप शायद अपने जीवन के हर दुख को कुछ समय के लिए भूल जाएंगे। इतना ही नहीं यह वीडियो आपके जिंदगी को एक नई दिशा देगी और उसके प्रति आपका नजरिया बदल जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। ज्यादातर लोग इस एथलीट के हौसले को सलाम कर रहे हैं। इस वीडियो से ऐसा लगता है कि एथलीट हाई जंपर है।

End Of Feed