paris olympic 2024: गगन नारंग ने शूटर सरबजोत को लेकर कह दी बड़ी बात, बोले- एक और मौका है

paris olympic 2024, Gagan Narang Statement: पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन भारतीय शूटरों ने निराश किया। सरबजोत और अर्जुन सिंह चीमा पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। उनके इस प्रदर्शन को लेकर भारत के दल प्रमुख गगन नारंग ने सरबजोत को लेकर बड़ी बात कह दी।

सरबजोत सिंह। (फोटो- SAI Media X)

paris olympic 2024, Gagan Narang Statement: भारत के दल प्रमुख गगन नारंग ने शनिवार को निशानेबाज सरबजोत सिंह को सांत्वना दी जो पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। सरबजोत और अर्जुन सिंह चीमा पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना सके।

2012 लंदन ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले नारंग ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘‘सरबजोत को मेरे सिवाय कोई नहीं समझ सकता कि वह कैसा महसूस हो रहा है। 2008 बीजिंग ओलंपिक में मुझे भी इसी तरह के हालात का सामना करना पड़ा था, जब मैं ‘काउंट बैक’ में चूक गया था।’ उन्होंने कहा, ‘हिम्मत मत हारो, तुम्हारे पास एक और स्पर्धा है। मेरे दोस्त मजबूत होकर वापसी करो और दुनिया को जीतो।’ सरबजोत अब 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में मनु भाकर के साथ जोड़ी बनायेंगे जिससे उनके पास सफलता हासिल करने का एक और मौका है।

नाइजीरिया की मुक्केबाज ओलंपिक से निलंबित

नाइजीरिया की मुक्केबाज सिंथिया ओगुनसेमिलोर को प्रतिबंधित डोपिंग पदार्थ के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद पेरिस ओलंपिक खेलों से बाहर कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के अनुसार अफ्रीकी खेलों की लाइटवेट चैंपियन ओगुनसेमिलोर का गुरुवार को परीक्षण किया गया था और उनके मूत्र में फ़्यूरोसेमाइड पाया गया है। फ़्यूरोसेमाइड एक मास्किंग एजेंट है जो अन्य दवाओं की उपस्थिति को छिपा सकता है। एजेंसी के अनुसार ओगुनसेमिलोर को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और वह ओलंपिक में भाग नहीं ले सकती हैं।

End Of Feed