Paris Olympics 2024: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को पछाड़कर गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम का हुआ जोरदार स्वागत

Gold Medalist Arshad Nadeem grand welcome in Pakistan: पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा को पछाड़कर गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का अपने वतन लौटे। इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। अरशद ने गोल्ड मेडल, जबकि नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

जैवलिन थ्रो में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी। (फोटो- Neeraj Chopra X)

Gold Medalist Arshad Nadeem grand welcome in Pakistan: पाकिस्तान के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता अरशद नदीम का स्वदेश वापसी पर प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया और वह अपने परिवार से मुलाकात के दौरान काफी भावुक नजर आए। नदीम जब यहां पहुंचे तो उनका स्वागत ‘वाटर कैनन सैल्यूट’ से किया गया।

यह एक राष्ट्रीय नायक का स्वागत था क्योंकि हजारों प्रशंसक नदीम की एक झलक पाने के लिए बेताब थे और धक्का-मुक्की के बीच उनके नाम के नारे लगा रहे थे। नदीम ने पेरिस खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में 92.97 मीटर की दूरी तय करके स्वर्ण पदक जीता था। यहां पहुंचने पर नदीम ने अपनी मां, पिता और बड़े भाई को गले लगाया। अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज के अंदर एक भावनात्मक पुनर्मिलन के दौरान उनके परिवार उन्हें माला पहनाई।

बाद में उन्होंने अपने परिवार के अन्य सदस्यों और कुछ ग्रामीणों से भी मुलाकात की जो पंजाब प्रांत के ग्रामीण खानेवाल क्षेत्र में उनके गृह नगर मियां चन्नू से आए थे। जैसे ही नदीम और उनका परिवार टर्मिनल के निकास द्वार पर पहुंचा तो जो तख्तियां और पोस्टर लिए हुए लोग उन्हें माला पहनाने के लिए दौड़ पड़े और उन्हें अपने कंधों पर उठाने की कोशिश करने लगे। भीड़ के कारण सुरक्षा अधिकारियों को उन्हें वापस लाउंज में ले जाना पड़ा।

End Of Feed