Olympics 2024 Opening Ceremony Date Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी

Olympics 2024 Opening Ceremony Date Time, Paris Olympic Ceremony Kab Hai: जानिए भारतीय खेल प्रशंसक कब, कहां और कैसे देख सकते हैं पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह?

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी लाइव स्ट्रीमिंग

मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक का शुक्रवार को होगा उद्घाटन समारोह
  • पहली बार स्टेडियम में नहीं निकलेगी प्लेयर्स की परेड
  • शीन नदी पर होगा उद्धाटन समारोह

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का रंगारंग आगाज शुक्रवार को होने जा रहा है। ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार उद्धाटन समारोह पहली बार स्टेडियम में आयोजित नहीं हो रही है। उद्घाटन समारोह इस बार शीन नदी पर आयोजित होगा और खिलाड़ियों की परेड नदी पर 100 नाव पर निकलेगी और पेरिस के कुछ ऐतिहासिक स्थलों से गुजरेगी। परेड आस्टर्लिट्ज ब्रिज से शुरू होगी और ट्रोकार्डो पर खत्म होगी। पेरिस दुनिया की तीसरा शहर बन गया है जो तीसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले साल 1900 और 1924 में पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था। 100 साल लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक खेलों की पेरिस में वापसी हुई है। उद्धाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई टेबल टेनिस खिलाड़ी शरद कमल और वीपी सिंधू करेंगे। दोनों धव्जवाहक होंगे। पीवी सिंधू दो बार की ओलंपिक पदक विजेता हैं और कमल पांचवीं बार ओलंपिक में शिरकत कर रहे हैं। भारतीय दल में कुल 117 खिलाड़ी हैं जो 18 दिन तक 16 खेलों की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारतीय खेल प्रशंसक कब, कहां और कैसे पेरिस ओलंपिक के उद्धाटन समारोह का लुत्फ उठा सकते हैं?

कब होगा पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सरेमनी का आयोजन? (When Paris Olympics opening ceremony 2024 take place?)

पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्धाटन समारोह 26 जुलाई को होगा।

कितने बजे शुरू होगा पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्धाटन समारोह(Paris Olympics opening ceremony 2024 time)

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे शुरू होगी।

End Of Feed