Paris Olympics 2024: अमेरिकी जोड़ी से हार के बाद एंडी मरे ने लिया संन्यास, बोले- अपनी शर्तों पर समाप्त करने का मौका मिला

Paris Olympics 2024, Andy Murray Retires: ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को पेरिस ओलंपिक 2024 में हार का सामना करना पड़ा। मरे को पुरुष डबल्स कैटेगरी में अमेरिकी जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद मरे ने खेल को अलविदा कह दिया।

एंडी मरे अपने जोड़ीदार के साथ। (फोटो-Team GB X)

Paris Olympics 2024, Andy Murray Retires: ओलंपिक के पुरुष युगल मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे का शानदार पेशेवर करियर खत्म हो गया। वह इस खेल को अलविदा कहने के लिए जब कोर्ट पर उतरे तो उनकी आंखें नम थी।

इस 37 साल के खिलाड़ी ने पहले ही कहा था कि 2024 ग्रीष्मकालीन खेल उनके लिए आखिरी पेशेवर मुकाबला होगा। उन्हें और उनके साथी डैन इवांस को गुरुवार रात कोर्ट सुजैन लेंगले में टेलर फ्रिट्ज और टॉमी पॉल की अमेरिका की जोड़ी ने 6-2, 6-4 से हराया।

ओलंपिक टेनिस एकल स्पर्धा दो बार के इकलौते स्वर्ण पदक ने कहा, ‘मुझे पता था कि यह पल आने वाला है। यह अगर आज नहीं हुआ होता तो कुछ दिनों के बाद होने वाला था। मैं इसके लिए तैयार था। जाहिर है, मैं भावुक हूं क्योंकि यह आखिरी बार था जब मैंने किसी प्रतिस्पर्धी मैच को खेला। मैं वास्तव में अभी खुश हूं।’ तीन ग्रैंड स्लैम खिताब के इस विजेता ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मुझे यहां ओलंपिक में जाने और अपनी शर्तों पर समापन करने का मौका मिला क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में इस बारे में कुछ कहना मुश्किल था।’

End Of Feed