Paris Olympics 2024: खत्म हुआ पहलवान अंतिम पंघाल का ओलंपिक अभियान, 101 सेकेंड में गंवाया मुकाबला

विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल मैच से अधिक वजन की वजह से डिस्क्वालीफाई किए जाने के बाद अंतिम पंघाल को तुर्किये की पहलवान येतगिल जेनिप के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।

अंतिम पंघाल

मुख्य बातें
  • 53 किग्रा भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में अंतिम पंघाल को मिली हार
  • महज 101 सेकेंड में गंवाया मुकाबला
  • रेपचेज का भी जेनिप की हार के बाद फिसला हाथ से मौका

पेरिस: कुश्ती में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद अंतिम पंघाल पेरिस ओलंपिक में बुधवार को महिलाओं के 53 किलोवर्ग में तुर्किये की येतगिल जेनिप से 0-10 से शर्मनाक हार के बाद बाहर हो गईं। पदार्पण करने वाली 19 वर्षीय अंतिम की रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक की दौड़ में बने रहने की उम्मीद भी तब टूट गई जब जेनिप क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की एनिका वेंडल से हार गईं।

101 सेकेंड में मिली अंतिम को हार

इससे पहले विश्व कप चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता और इस वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली अंतिम 101 सेकंड में ही हार गईं। पहले विनेश इस भारवर्ग में खेलती थीं। तुर्की की पहलवान को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर विजयी घोषित किया गया।

रेपचेज राउंड का मौका भी फिसला

कुश्ती में ‘रेपचेज’ नियम उन पहलवानों के लिए इस्तेमाल होता है जो प्री क्वार्टर फाइनल या उसके बाद के राउंड में फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों से हार जाते हैं। रेपचेज पहलवानों को हार के बाद भी वापसी करने और कांस्य पदक जीतने का मौका देता है। अंतिम देश की तीसरी पहलवान बन गई हैं जो खाली हाथ लौटेंगी।

End Of Feed