Paris Olympics 2024: पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ तोड़ा नीरज चोपड़ा का डबल गोल्ड का सपना

पाकिस्तान के अरशद नदीम मे पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने का नीरज चोपड़ा का सपना ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ तोड़ दिया। अरशद पाकिस्तान के पहले व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले प्लेयर बने।

नीरज चोपड़ा

मुख्य बातें
  • अरशद नदीम ने तोड़ा नीरज चोपड़ा का गोल्ड का सपना
  • 89.45 मीटर के साथ दूसरे पायदान पर रहे नीरज चोपड़ा
  • अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के साथ जीता गोल्ड मेडल

पेरिस: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा का ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीत का सपना टूट गया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर की दूरी हासिल करके दूसरे पायदान पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। नीरज ओर नदीम दोनों ने फाउल के साथ फाइनल में शुरुआत की थी। दोनों ने ही अपने दूसरे प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कांस्य पदक ग्रेनेडा की पीटर एंडरसन के नाम रहा। एंडरसन 88.54 मीटर दूर भाला फेंककर तीसरे स्थान पर रहे।

नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर

भारत के स्टार नीरज चोपड़ा ने फाइनल में फाउल के साथ शुरुआत की। अपने पहले प्रयास में नीरज थ्रो फेंकने के बाद संतुलन नहीं बना पाए और रेफरी ने प्रयास को फाउल करार दिया। दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर की दूरी हासिल की और दूसरे स्थान पर पहुंच गए। ये नीरज का सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। नीरज चोपड़ा के शुरुआती पांच में से चार प्रयास फाउल रहे। वो अपनी गति पर नियंत्रण दबाव में नहीं कर सके। नीरज का छठा प्रयास भी फाउल रहा।

पाकिस्तान को नदीम ने दिलाया पहला गोल्ड

पाकिस्तान के अरशद नदीम का पहला प्रयास फाउल रहा लेकिन उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर अपनी दावेदारी पेश कर दी। नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर 16 साल पुराना ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया। ओलंपिक रिकॉर्ड को तकरीबन ढाई मीटर बेहतर कर दिया। अपने तीसरे प्रयास में नदीम ने 88.72 मीटर, चौथे प्रयास में 79.40 मीटर और पांचवें प्रयास में 84.87 मीटर दूर भाला फेंका। नदीम ने अपने आखिरी प्रयास में 91.79 मीटर की दूरी हासिल की और पाकिस्तान को ओलंपिक इतिहास का पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल दिला दिया।

End Of Feed