Paris Olympics 2024: जीत के बाद अल्कारेज का बड़ा बयान, बोले- दर्द के साथ खेल रहा हूं
Paris Olympics 2024, Carlos Alcaraz Statement: पेरिस ओलंपिक 2024 का रोमांचक जारी है। टेनिस इवेंट में युवा खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने जीत के साथ आगाज किया। इस जीत के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया।
कार्लोस अल्कारेज। (फोटो- Carlos Alcaraz X)
Paris Olympics 2024, Carlos Alcaraz Statement: कार्लोस अल्कारेज ने पेरिस ओलंपिक की टेनिस इवेंट के पुरुष एकल में टालोन ग्रिक्सपुर पर 6-1, 7-6 (3) से जीत के बाद कहा कि वह विंबलडन के बाद से ही जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के दर्द से जूझ रहे हैं। अल्कारेज ने इस मैच के दौरान मेडिकल टाइम आउट भी लिया। वह ओलंपिक के पुरुष युगल में राफेल नडाल के साथ जोड़ी बनाकर भी खेल रहे हैं। इस साल फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीतने वाले अल्काराज ने कहा,‘‘ मैं जानता हूं कि मुझे अभी इस दर्द के साथ ही खेलना होगा। मैं जल्द से जल्द इससे उबरने की कोशिश करूंगा।’
अल्काराज ने कहा कि ग्रिक्सपुर का सामना करने से पहले उन्होंने नोवाक जोकोविच की नडाल पर 6-1, 6-4 से जीत का कुछ हिस्सा देखा था। उन्होंने कहा,‘‘जोकोविच जब इस तरह का खेल दिखा रहे हों तो तब वास्तव में उनका सामना करना बेहद मुश्किल होता है। वह बेहद आक्रामक खेल दिखा रहे हैं और किसी तरह की गलती नहीं कर रहे हैं। राफा ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था।’’
जोकोविच ने इस टूर्नामेंट से नाम लिया वापस
नोवाक जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक में राफेल नडाल पर जीत के बाद अमेरिकी ओपन की तैयारी के सिलसिले में खेले जाने वाले मॉन्ट्रियल ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। जोकोविच ने ओलंपिक पुरुष एकल के दूसरे दौर में सोमवार को यहां नडाल को सीधे सेटों में हराया। जोकोविच की छह अगस्त से शुरू होने वाले नेशनल बैंक ओपन एटीपी मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता में भाग लेने की योजना थी लेकिन आयोजकों ने बताया कि उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। सर्बिया के इस टेनिस खिलाड़ी ने रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं लेकिन वह अभी तक ओलंपिक स्वर्ण पदक नहीं जीत पाए हैं। मॉन्ट्रियल ओपन में उनके स्थान पर रोमन सैफुलिन को मुख्य ड्रॉ में जगह दी गई है।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
Champions Trophy 2025: क्रिकेट के लिए साथ आएं दोनों देश, चैपियंस ट्रॉफी को लेकर शाहिद अफरीदी ने की BCCI से खास अपील
TIM SOUTHEE RETIREMENT: WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान
IND vs SA 4th T20 Pitch Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs SA 4th T20 Live Streaming: कब और कहां देखें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच निर्णायक टी20 मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited