Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: लॉस एंजिल्स में 2028 में मिलने के वादे के साथ पेरिस ओलंपिक का रंगारंग समारोह के साथ हुआ समापन
साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में दोबारा मिलने के वादे के साथ पेरिस ओलंपिक का स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में रंगारंग समारोह के साथ समापन हो गया। 16 दिन तक चले खेलों के इस महाकुंभ में खिलाड़ियों ने सफलता के नए इतिहास रचे।
पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारतीय तिरंगा थामे मनु भाकर और पीआर श्रीजेश
- पेरिस ओलंपिक का हुआ रंगारंगा समापन
- साल 2028 में लॉस एंजिल्स में होगी मुलाकात
- 32 साल बाद अमेरिका में होगा ओलंपिक खेलों का आयोजन
पेरिस: फ्रांस की राजधानी में आयोजित 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का समापन रविवार को रंगारंग समारोह के साथ समापन हो गया। 16 दिन तक चले खेलों के महाकुंभ में 206 देशों ने 32 खेलों में 329 स्वर्ण पदकों के लिए चुनौती पेश की। अंत में अमेरिका 40 स्वर्ण, 44 रजत और 42 कांस्य पदक के साथ पहले पायदान पर रहा। अमेरिका ने 126 पदकों के साथ अपनी बादशाहत पेरिस ओलंपिक में बरकरार रखी। वहीं चीन को 40 गोल्ड मेडल जीतने के बावजूद दूसरे पायदान से संतोष करना पड़ा। चीन ने 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 91 मेडल जीते। वहीं जापान 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे पायदान पर रहा।
मनु भाकर और श्रीजेश ने थामा तिरंगा
पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के 10,500 एथलीट्स चुनौती पेश करने उतरे थे जिसमें भारत के 117 खिलाड़ी शामिल हुए और 1 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा। समापन समारोह में भारतीय तिरंगा मनुभाकर और हॉकी के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने थामा। मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक अपने नाम किए और एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। वहीं श्रीजेश ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर खेल को अलविदा कह दिया। समापन समारोह में फ्लैग बियरर के रूप में नीरज चोपड़ा का चुना गया था लेकिन उन्होंने श्रीजेश का नाम आगे कर दिया।
लियोन मैरचेंड पहुंचे स्टेडियम में लेकर ओलंपिक मशाल
पेरिस के स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में हजारों दर्शक मौजूद थे। समारोह की शुरुआत ओलंपिक मशाल के स्टेडियम में प्रवेश के साथ हुई। पेरिस में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले फ्रांस के तैराक लियोन मैरचेंड ओलंपिक मशाल को लेकर स्टेडियम में पहुंचे। समारोह में स्टेडियम में ओलंपिक रिंग की स्थापना ओलंपिक खेलों की शुरुआत को लेकर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया किया जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा कई जाने माने कलाकारों ने अपने बैंड की प्रस्तुति दी।
तीसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा लॉस एंजिल्स
कार्यक्रम के अंत में पेरिस की मेयर ने लॉस एजिंल्स की मेयर के हाथों में ओलंपिक फ्लैग सौंपा। लॉस एंजिल्स लंदन और पेरिस के बाद दुनिया का तीसरा शहर बन जाएगा जिसने तीन बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी की है। लॉस एंजिल्स में 1932 और 1984 में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो चुका है। 44 साल बाद लॉस एंजिल्स में और 32 साल बाद अमेरिका में ओलंपिक खेलों की वापसी होगी। अमेरिका मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज भी फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी के दौरान मौजूद थे वो आसमान से छलांग लगाकर स्टेडियम में पहुंचे और बाइक पर फ्लैग को लेकर प्लेन तक पहुंचे जहां से फ्लैग सीधे लॉस एंजिल्स पहुंचा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited