Paris Olympics 2024: तीरंदाजों ने भारत को दी बड़ी खुशखबरी, सेमीफाइनल में पहुंची धीरज और अंकिता भगत की जोड़ी

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल के लिए आज का दिन और भी बेहतर हो गया है। भारत की तीरंदाजी जोड़ी धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भगत ने तीरंदाजी के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। वे अब पदक से केवल एक कदम दूर हैं।

धीरज-अंकिता (फोटो- AP)

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। भारत के तीरंदाज धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भगत की जोड़ी ने मिस्क्ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। वे अब मेडल से केवल एक कदम दूर है। भारतीय तीरंदाजों ने अब तक निराश किया था और एक भी गेम में सेमीफाइनल तक ही नहीं पहुंच पाए थे लेकिन आखिरकार तीरंदाजों ने खुशखबरी दी है। धीरज और अंकिता की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 5-3 के अंतर से हराया है।

क्वालीफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रहने वाले धीरज और अंकिता ने पाब्लो और ईलिया की जोड़ी को 38-37, 38-38, 36-37, 37-36 से हराया।स्पेन की 13वीं वरीय जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर दी। पाब्लो और ईलिया ने प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की चौथी वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर किया था।

पहले सेट से ही शुरू की जीत की तैयारी

धीरज और अंकिता ने पहला सेट 38-37 से जीता। धीरज ने अपने दोनों निशानों पर 10 अंक जुटाए जबकि अंकिता ने नौ-नौ अंक हासिल किए।

End Of Feed