PR Sreejesh Retirement: ब्रॉन्ज मेडल के साथ श्रीजेश ने हॉकी को कहा अलविदा, जानिए कैसा रहा है उनका सफर

Paris Olympics 2024, PR Sreejesh Retirement: भारतीय हॉकी पुरुष टीम ने हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मेडल मुकाबले में स्पेन को 2-1 से मात दी और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। इस ब्रॉन्ज मेडल के साथ टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने हॉकी को अलविदा कह दिया। यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है।

गोल पोस्ट पर चढ़कर श्रीजेश ने जीत को किया सेलिब्रेट। (फोटो- Hockey India X)

Paris Olympics 2024, PR Sreejesh Retirement: भारतीय पुरष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। गुरुवार को हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले भारत का सामना स्पेन से हुआ। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। हरमनप्रीम सिंह की कप्तानी वाली टीम ने स्पेन को 2-1 से पटखनी देकर खिताबी पर कब्जा जमाया। भारत का यह लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल है। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने टोक्यो ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था। यह मुकाबला भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश के लिए सबसे खास रहा। श्रीजेश का यह आखिरी मुकाबला था। स्पेश को पटखनी देने के बाद श्रीजेश ने हेलमेट का दंडवत प्रणाम किया और इसके बाद गोल पोस्ट पर चढ़कर जीत को सेलिब्रेट किया। इसके बाद हरमनप्रीम ने अपने कंधे पर श्रीजेश को बैठाकर मैदान पर घुमाया।

ब्रॉन्ज मेडल में शानदार प्रदर्शन रहा श्रीजेश का

ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में गोलकीपर पीआर श्रीजेश का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मैच के दौरान कई बार स्पेन के खिलाड़ियों ने अटैक किया, लेकिन उन्होंने गेंद को गोल नहीं होने दिया। पूरे मैच के दौरान श्रीजेश ने छह गोल में से पांच गोल बचाए। यही वहज है कि टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं, टोक्यो ओलंपिक की बात करें तो वहां भी श्रीजेश का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।

श्रीजेश का ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • टोक्यो ओलंपिक और पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल।
  • एशियन गेम्स में दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल।
  • एशियन इंडोर गेम्स में एक ब्रॉन्ज मेडल।
  • एशिया कप में एक सिल्वर मेडल।
  • चैम्पियंस ट्रॉफी में दो सिल्वर मेडल।
  • एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल।
  • कॉमलवेल्थ गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।

मिल चुका है पद्म श्री अवॉर्ड

केरल सरकार के सामान्य और उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक (मुख्य खेल आयोजक) श्रीजेश पद्म श्री से सम्मानित हो चुके हैं। उनको 2017 में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा 2021 में भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। वहीं, श्रीजेश को 2022 में वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया था।

End Of Feed