Paris Olympics 2024: ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने भारत के डिफेंस को सराहा
Harmanpreet Singh: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह टीम की डिफेंस की जमकर तारीफ की।
हरमनप्रीत सिंह (फोटो- AP)
Harmanpreet Singh:ब्रिटेन के खिलाफ दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद पेरिस ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में शूटआउट में जीत दर्ज करने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने रविवार को कहा कि डिफेंस का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था ।अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास को 18वें मिनट में रेडकार्ड मिलने के बाद भारत को लगभग तीन क्वार्टर दस खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। हालांकि इसके बावजूद टीम ने हार नहीं मानी और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
पेरिस ओलंपिक में अब तक सात गोल कर चुके हरमनप्रीत ने कहा कि - 'हमारे पास अंतिम समय तक स्कोर बराबर रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं था । हमने डिफेंस पर फोकस रखा और एक संयोजन के साथ खेले । खिलाड़ियों के बीच संवाद बहुत अच्छा था । टीम प्रयासों से यह जीत मिली।'
ये केवल श्रीजेश नहीं टीम का प्रयास था- हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने आगे कहा कि टीम को रेडकार्ड को भुलाकर आगे बढना था । उन्होंने कहा - 'जो हुआ, उसे हम बदल नहीं सकते थे । टीम प्रयासों से जीत मिली है । हमारे डिफेंस का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था । दस खिलाड़ियों के साथ खेलना आसान नहीं था ।ऐसे मुकाम पर हम नर्वस नहीं हो सकते । हम किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, कितने खिलाड़ी मैदान पर है, दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं , यह सब मायने नहीं रखता ।'उन्होंने गोलकीपर पी आर श्रीजेश की तारीफ की लेकिन कहा कि यह ‘वन मैन शो’ नहीं था ।उन्होंने कहा -'श्रीजेश लीजैंड है और सर्वश्रेष्ठ में से एक है । वह हमारे लिये मैच बचाता है लेकिन आप उससे भी पूछेंगे तो वह यही कहेंगे कि यह टीम प्रयास है । टीम पहले है, उसके बाद व्यक्ति।'
(भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited