Paris Olympics 2024, Hockey Semi Final: सेमीफाइनल में भारत का सामना जर्मनी से, जानिए आंकड़ों में किसका पलड़ा है भारी
Paris Olympics 2024, India vs Germany Hockey Semi Final: पेरिस ओलंपिक में कल (06 अगस्त 2024) को हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम का सामना जर्मनी से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा। आइए जानते हैं कि आंकड़ों में किसी का पलड़ा भारी है।
जीत के बाद जश्न मनाते हुए भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Hockey India X)
Paris Olympics 2024, India vs Germany Head To Head, Hockey Semi Final: भारतीय हॉकी पुरुष टीम एक बार फिर रोमांचक मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी। पेरिस ओलंपिक में मंगलवार को हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना जर्मनी से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इस मुकाबले से पहले हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को हराया था और इसके साथ ही सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, जर्मनी की बात करें तो टीम ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना को नजदीकी मुकाबले में 3-2 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
भारत और जर्मनी के बीच ऐसा है रिकॉर्ड
भारत और जर्मनी के बीच अभी तक कुल 18 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारत का पलड़ा मजबूत है। भारत को 8 मुकाबले म जीत मिली है, जबकि जर्मनी को भारत से दो कम यानी 6 मुकाबले में जीत मिली है। दोनों के बीच खेले गए 4 मैचों का परिणाम ड्रॉ रहा है। वहीं, गोल की बात करें तो भारत इस मामले में भी जर्मनी से आगे है। भारत ने कुल 41 गोल किए हैं, जबकि जर्मनी के नाम सिर्फ 37 गोल हैं। वहीं, इन दोनों टीमों के बीच पिछले 6 मुकाबलों में से 5 में भारत ने जीत हासिल की है।
फाइनल का टिकट कटा सकती है टीम इंडिया
सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ने से पहले भारत और जर्मनी के पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि किसका पलड़ा भारी है। आंकड़ों के हिसाब से जर्मनी के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है। भारत सेमीफाइनल में जर्मनी को मात देकर फाइनल में पहुंच सकती है।
ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भी हराया था भारत ने
टोक्यो ओलंपिक में भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, जर्मनी की टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। दोनों टीमों का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में आमना-सामना हुआ था। इस मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को 5-4 से मात दी थी और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited