Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए कहीं खुशी-कहीं गम, जानिए किस खेल में मिला मेडल और कहां लगी निराशा हाथ

Paris Olympics 2024, India Tatal medals: पेरिस ओलंपिक 2024 का रोमांच अब खत्म हो चुका है। भारत ने कुल एक सिल्वर सहित 6 मेडल पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही भारत पॉइंट टेबल में 71वें नंबर पर रहा। आइए जानते हैं कि भारत किस खेल में मेडल मिला और किस खेल में मेडल से चूक गए।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी और नीरज चोपड़ा। (फोटो- Hockey India/Neeraj Chopra X)

Paris Olympics 2024, India Tatal medals: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन अच्छा और बुरा दोनों रहा जिसमें एक तरफ जहां युवा निशानेबाज मनु भाकर ने दो पदक जीते तो वहीं भाला फेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा का रजत पदक उम्मीदों से कमतर रहा जबकि विनेश फोगाट का फाइनल से पहले अयोग्य ठहराया जाना निराशाजनक रहा जिसमें छह खिलाड़ियों के चौथे स्थान नासूर रहे। ओलंपिक के शुरू में पदक तालिका में दोहरे पदकों तक पहुंचना बहुत महत्वाकांक्षी लग रहा था लेकिन कई खिलाड़ियों के करीब से चूकने का काफी असर पड़ा। इसमें ‘क्या होता’ के कई सवाल उठे।

क्या होता अगर बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में अचानक हारते नहीं, क्या होता अगर तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में कोरिया के खिलाफ एक शॉट में चूक नहीं जाती और क्या होता अगर मीराबाई चानू ने सिर्फ एक किलोग्राम वजन और उठा लिया होता? किसी को उम्मीद नहीं थी कि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पदक के बिना विदा होंगे। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि स्वप्निल कुसाले स्कीट पदक के लिए इंतजार खत्म कर देंगे।

देश के 117 सदस्यीय दल में महज छह पदक आना आदर्श नहीं हैं लेकिन भारत के लिए इस दौरान खुशी, उम्मीद, निराशा और दुख के पल भी आए। भारत तोक्यो ओलंपिक में जीते गए सात पदकों की बराबरी नहीं कर सका। अगर चौथे स्थान पर रहने वाले छह खिलाड़ी पदक जीतने में सफल रहते तो तालिका में दोहरे पदकों की संख्या संभव थी।

End Of Feed