Paris Olympics 2024: टेनिस में भारत के हाथ लगी निराशा, नंबर 1 खिलाड़ी सुमित नागल पहले राउंड से ही बाहर

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल देश के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल पुरुष एकल प्रतियोगिता के पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गए हैं। उन्हें फ्रांस के खिलाड़ी ने बुरी तरह से हरा दिया है।

sumit nagal

सुमित नागल (फोटो- X)

Paris Olympics 2024: भारत के नंबर एक खिलाड़ी सुमित नागल रविवार को ओलंपिक पुरुष एकल टेनिस प्रतियोगिता के तीन सेट तक चले पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट से हारकर बाहर हो गए।भारत के इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को रोलां गैरों में दो घंटे 28 मिनट तक चले मैच में 2-6, 6-2, 5-7 से हार मिली।दोनों खिलाड़ियों ने पहले दो सेट 6-2 के समान स्कोर से जीते, पर 65 मिनट तक चले निर्णायक सेट में फ्रांस के खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी की चुनौती पस्त कर दी।

तोक्यो ओलंपिक में नागल दूसरे दौर में रूस के दानिल मेदवेदेव से हार कर बाहर हुए थे लेकिन यहां शुरूआती दौर में वह अपने नियंत्रण वाली चीजों पर काबू रखने में विफल रहे।नागल और मौटेट के बीच हमेशा संघर्षपूर्ण मुकाबले हुए है। उनके पिछले चार में से तीन मुकाबले तीन-सेट वाले थे और रविवार को ऐसा ही हुआ।

मौटेट का शानदार प्रदर्शन

नागल ने इस साल अप्रैल में मोरक्को के शहर मराकेश में हसन ग्रां प्री में दोनों खिलाड़ियों के पिछले मुकाबले में मौटेट से बेहतर प्रदर्शन किया था।इस मैच में मौटेट जहां बेहतर तैयारी के साथ आये थे वही नागल के पास अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए किसी वैकल्पिक योजना की कमी दिखी। फ्रांस के खिलाड़ी ने अंडरआर्म सर्विस, ड्रॉप शॉट्स, फोरहैंड स्लाइस और बैकहैंड स्लाइस का प्रभावी इस्तेमाल कर मैच पर अपनी पकड़ बनायी।

सुमित ने की गलितियां

मौटेट को स्थानीय खिलाड़ी होने का भी फायदा मिला क्योंकि स्टेडियम में मौजूद दर्शक लगातार उनकी हौसला अफजाई कर रहे थे। दर्शकों के समर्थन से आत्मविश्वास से भरे मौटेट ने शुरुआती सेट में अपने प्रभावी खेल से नागल को दबाव में डाल दिया।भारतीय खिलाड़ी ने इस दौरान कुछ असहज गलतियां की जिससे मौटेट ने पहला सेट अपने नाम कर लिया।

नागल ने दूसरे सेट में की वापसी

नागल ने हालांकि दूसरे सेट में लय हासिल कर शानदार वापसी की। इस दौरान दर्शकों ने फ्रांस का राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया लेकिन पहले से सतर्क नागल ने मौटेट को बढ़त लेने का मौका नहीं दिया।उन्होंने इस सेट के आठवें गेम में मौटेट की सर्विस ब्रेक कर अपने नाम किया।

आखिरी सेट में मिली हार

निर्णायक सेट में नागल ने 2-0 की बढ़त के साथ शानदार शुरू की लेकिन उन्होंने मौटेट को वापसी का मौका दिया और स्कोर 5-5 की बराबरी पर जा पहुंचा।इसी स्कोर पर नागल की सर्विस को मौटेट ने ब्रेक कर दिया और फिर शानदार फोरहैंड स्लाइस लगाकर अंक को भुनाया।नागल फोरहैंड पर एक और गलती से तीन ब्रेक प्वाइंट पीछे हो गये जिसके बाद मौटेट के लिए जीत दर्ज करना मुश्किल नहीं रहा।रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी अपने पहले दौर में फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडवर्ड रोजर-वैसलीन का सामना करेगी।

(भाषा इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited