Paris Olympics 2024: बेल्जियम ने फिर दिखाया चैम्पियन वाला खेल, भारत को मिली पहली हार

Paris Olympics 2024, India vs Belgium: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बेल्जियम से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ भारतीय टीम 7 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि बेल्जियम 12 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है। भारत लीग का आखिरी मुकाबला दो अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Johns. X)

Paris Olympics 2024, India vs Belgium: भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारत का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन बेल्जियम से हुआ। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। लेकिन टीम को बेल्जियम से 2-1 से हार झेलनी पड़ी। इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी, जबकि अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहा था। भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

पहला क्वार्टर में नहीं हुआ गोल

डिफेंडिंग चैम्पियन बेल्जियम और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम इंडिया के बीच पहला क्वार्टर काफी रोमांचक भरा रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने के लिए मशक्कत कर रहे थे, लेकिन अंतिम समय तक गोल नहीं हो सका।

दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में दागा गोल

दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए बेल्जियम के खिलाफ गोल करने में सफल रही। भारत ने दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट यानी 18वें मिनट पर गोल दागा और बेल्जियम के खिलाफ बढ़त हासिल की। यह गोल टीम इंडिया के अभिषेक ने किया। वहीं, क्वार्टर के खत्म होने तक बेल्जियम की ओर से एक भी गोल नहीं हो सका। वहीं, बेल्जियम के बून टॉम को 26वें मिनट पर ग्रीन कार्ड मिला था ।

End Of Feed