Paris olympics 2024: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ियों का घर में भव्य स्वागत, स्वर्ण मंदिर भी पहुंचे

Indian Hockey team members visit Golden Temple: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। भारत आने के बाद हॉकी खिलाड़ी स्वर्ण मंदिर पहुंचे।

स्वर्ण मंदिर पहुंचे भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी। (फोटो- PTI Video screengrab)

Indian Hockey team members visit Golden Temple: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्यों का रविवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर परिवार के सदस्यों और उत्साही प्रशंसकों ने ढोल बजाकर जश्न मनाते हुए जोरदार स्वागत किया। पेरिस खेलों में स्पेन को 2-1 से हराकर भारत ने ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीता।

खिलाड़ियों के विमान से उतरने के तुरंत बाद परिवार के सदस्यों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और गर्मजोशी से गले मिले। इसके बाद मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला जैसे राज्य के राजनेताओं ने खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह स्वागत से अभिभूत थे और उन्होंने भविष्य में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की उम्मीद जताई।

अमृतसर के तिम्मोवाल गांव के रहने वाले हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हम भविष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, ताकि इस खेल को और अधिक प्यार मिले।’’ इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को प्यार से ‘सरपंच’ कहा जाता है। हरमनप्रीत ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें इस भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला। उन्होंने समाज को एक व्यापक संदेश में युवाओं से खेल को अपनाने, अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और नशीली दवाओं से दूर रहने का आग्रह किया।

End Of Feed