Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, सरबाजोत के साथ मिलकर दिलाया एक और मेडल

Paris Olympics 2024, Manu Bhaker and Sarabjot singh Bronze Medal: भारतीय युवा शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के खिताबी मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने कोरिया की जोड़ी को 16-10 अंक से हराया। मनु का यह पेरिस ओलंपिक में दूसरा, जबकि सरबजोत सिंह का यह पहला मेडल है।

मनु भाकर और सरबजोत सिंह। (फोटो- Yuzvendra Chahal X)

Paris Olympics 2024, Manu Bhaker and Sarabjot singh Bronze Medal: भारत के लिए मंगलवार का दिन शुभ रहा। भारतीय युवा शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के खिताबी मुकाबले में उतरी भारतीय जोड़ी ने कोरिया की जोड़ी को 16-10 अंक से हराकर मेडल अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी की जोड़ी पहले राउंड में पीछे रही थी, लेकिन उन्होंने 13 राउंड में ही 16 अंक हासिल कर मेडल पर कब्जा जमा लिया। युवा शूटर मनु भाकर का यह पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल है, जबकि सरबजोत सिंह का यह पहला मेडल है। इसके साथ मनु भाकर एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।

मनु और सरबजोत का ऐसा रहा प्रदर्शन

मनु भाकर और सरबजोत सिंह का ब्रॉन्ज मेडल इवेंट में शानदार प्रदर्शन रहा। भारतीय जोड़ी का पहले राउंड में 18.8 अंक रहा। इसके बाद दूसरे राउंड में 21.2 अंक, तीसरे राउंड में 20.8 अंक, चौथे राउंड में 20.7 अंक, पांचवें राउंड में 20.1 अंक, छठे राउंड में 20.2 अंक, सातवें राउंड में 20.0 अंक, आठवें राउंड में 18.5 अंक, नौवें राउंड में 20.5 अंक, 10वें राउंड में 20.8 अंक, 11वें राउंड में 19.3 अंक, 12वें राउंड में 20.8 अंक और 13वें राउंड में 19.6 अंक रहा।

मनु ने तोड़ा 124 साल पुरान रिकॉर्ड

मंगलवार को मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक का दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह मेडल जीतते ही मनु ने 124 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मनु से पहले भारतीय एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने यह कारनामा किया था। उन्होंने 1900 ओलंपिक में एथलेटिक्स में दो सिल्वर मेडल जीते थे। उस दौरान भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था।

End Of Feed