Paris Olympics 2024: तीरंदाजी में भारत के हाथ लगी निराशा, नीदरलैंड ने दी क्वार्टर फाइनल में महिला टीम को मात

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को नीदरलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा। अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी प्रशंसकों की आशाओं पर खरी नहीं उतरी।

Indian womens Archery team

भारतीय महिला आर्चरी टीम

पेरिस: तीरंदाजी में भारत और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा है। नीदरलैंड की टीम ने भारत को 52-51, 54-49 और 53-48 के अंतर से मात दी। अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी की सदस्यता वाली भारतीय टीम बारिश और हवा के बीच बैरंग नजर आई और नीदरलैंड की टीम (क्विंटी रौफीन, गाबी स्कॉसर और लौरा वान डर विंकल) के खिलाफ हथियार डाल दिए। मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा और भारतीय टीम ने शुरुआत में हथियार डाल दिए। नीदरलैंड ने 6-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ओलंपिक में जारी रहा दीपिका का फ्लॉप शो

भारत की सबसे अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने एक बार फिर निराश किया और उनके खराब प्रदर्शन से भारतीय महिला तीरंदाजी टीम पेरिस ओलंपिक में रविवार को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से 0 -6 से हारकर बाहर हो गई । भारतीय टीम की सबसे युवा खिलाड़ी हरियाणा की 18 वर्ष की भजन कौर ने 60 में से 56 अंक बनाये लेकिन दीपिका और अंकिता भकत जैसे अनुभवी खिलाड़ी कमजोर कड़ी साबित हुए। दोनों का स्कोर 50 के पास भी नहीं रहा।

दीपिका और भकत का प्रदर्शन पड़ा भारी

चौथी बार ओलंपिक में उतरी दीपिका ने 48 और भकत ने 46 अंक बनाये। भकत ने तो एक बार चार की रिंग में भी तीर छोड़ा। दूसरी ओर भजन ने 56 अंक बनाये। भारत ने क्वालीफिकेशन में चौथे स्थान पर रहने के बाद क्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बनाई थी। भारतीय तीरंदाजी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा ,'यह अपेक्षा नहीं की थी । दीपिका ने ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था लेकिन उसके खराब प्रदर्शन का असर भारतीय टीम पर पड़ा।'

दीपिका को लेनी होगी हार की जिम्मेदारी

भारतीय टीम ने पिछले महीने अंताल्या विश्व कप में इसी डच टीम को 6-2 से हराया था। अधिकारी ने कहा ,'यह टीम की नाकामी है लेकिन दीपिका को जिम्मेदारी लेनी होगी और हर बार ओलंपिक में भारत को इस तरह शर्मिंदा करने से बचना होगा।' भारतीय महिला टीम की कोच पूर्णिमा महतो ने कहा,'अनुभवी तीरंदाज होने के नाते उसे मानसिक रूप से मजबूत होकर खेलना चाहिये था । उम्मीद है कि वे मिश्रित और व्यक्तिगत वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।' अंकिता मिश्रित टीम में धीरज बोम्मादेवरा के साथ उतरेंगी। भारतीय पुरूष टीम सोमवार को अपने अभियान का आगाज करेगी।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited