Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- मां कुश्ती मेरे से जीत गई

Vinesh Phogat Retirement: पेरिस ओलंपिक 2024 के रोमांच के बीच भारत का एक बड़ा झटका लगा है। पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के एक दिन बाद भारतीय महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया। उन्होंने मां को याद करते हुए लिखा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई।

विनेश फोगाट। (फोटो- Vinesh Phogat X)

Vinesh Phogat Retirement: भारतीय महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने इस फैसले से सभी को चौंका दिया। संन्यास के ऐलान से एक दिन तक वह पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल की रेस में थीं। लेकिन तय किग्रा से ज्यादा वजन होने के कारण उनको डिस्क्वालिफाई कर दिया था। इसके चलते वह टूट गई थीं। उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान अपने सोशल मीडिया पर गुरुवार की सुबह 5.17 मिनट पर मैसेज पोस्ट कर के किया। उन्होंने लिखा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई। माफ करना। आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। आगे उन्होंने लिखा कि अविदा कुश्ती 2001-2004। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।

विनेश फोगाट का करियर

  • विश्व चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल।
  • एशियन गेम्स में एक गोल्ड मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन गोल्ड मेडल (2014, 2018, 2022)
  • एशियन चैंपियनशिप में एक गोल्ड, तीन सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल।

गोल्ड मेडल के लिए लड़ना था मुकाबला

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में अच्छी शुरुआती की थी। वे शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंच गई थी, लेकिन खिताबी मुकाबले से पहले वजन ज्यादा होने के कारण उनको डिस्क्वालिफाई कर दिया। विनेश ने महिला 50 किग्रा कुश्ती इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन से सामना हुआ। इस मुकाबले में विनेश ने युस्नीलिस गुजमैन को 5-0 से पटखनी दी और फाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले से पहले विनेश ने उतरते ही महिला 50 किग्रा कुश्ती के अंतिम 16 राउंड मैच में जापान की ओलंपिक चैंपियन युई सुसाकी को हरा कर बड़ा उलटफेर किया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल मैच में यूक्रेन की पहलवान को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थीं।

डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की

विनेश ने संन्यास का ऐलान से पहले अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की। उन्होंने मांग की कि उन्हेंने संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं आया है। विनेश ने पहले खिताबी मुकाबले में खेलने की अपील की की थी, लेकिन बाद में अपील को बदलकर संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल देने की मांग की है। ओलिंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की थी। उन्होंने उषा से इस मामले में विरोध दर्ज कराने को भी कहा था।

End Of Feed