Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन के मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, बने इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष

भारत के युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के चाउ तियान चेन को तीन गेम तक चले मुकाबले में मात दकर पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश करके इतिहास रच दिया।

लक्ष्य सेन

मुख्य बातें
  • पुरुषों की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे लक्ष्य से
  • चीनी ताइपे के चाउ तियान चेन को दी 19-21, 21-15, 21-12 से दी मात
  • बने बैडमिंटन में ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष

पेरिस: भारत के 22 वर्षीय शटलर लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन की पुरुषों की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश करके इतिहास रच दिया है। वो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष और पीवी सिंधू के बाद दूसरे भारतीय बने हैं। उन्होंने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे के चाउ तियान चेन को तीन गेम तक चले मुकाबले में 19-21, 21-15, 21-12 के अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहले गेम में मिली सेन को मिली 19-21 से हार

लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के चाउ तियान चेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में धीमी शुरुआत की। शुरुआत में सेन 2-5 से पीछे हो गए लेकिन उसके बाद उन्होंने मुकाबला 7-7 से बराबर कर लिया। लेकिन ब्रेक तक चेन ने 9-11 की बढ़त हासिल कर ली। ब्रेक के बाद चाउ 9-14 के अंतर से बढ़त और मजबूत कर ली। इसके बाद सेन ने शानदार वापसी करते लगातार 6 अंक लेते हुए 15-15 से बराबरी की और फिर 15-17 के अंतर से बढ़त बनाने में सफल हुए। इसके बाद चाउ सर्विस बेक करने में सफल हुए लेकिन एक अंक बाद लक्ष्य ने वापसी करते हुए 18-16 के अंतर से बढ़त बना ली। लेकिन चाउ ने फिर वापसी करते हुए 18-18 से बराबरी करने के बाद जीत की ओर बढ़ते दिखे और 21-19 से गेम अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में लक्ष्य ने की शानदार वापसी

दूसरे गेम में लक्ष्य सेन ने अच्छी शुरुआत की और शुरुआत में 4-2 की बढ़त बना ली। लेकिन ताउ तियान ने शानदार वापसी की और 5-5 की बराबरी पर पहुंच गए। एक बार फिर दोनों खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए संघर्ष करते दिखे। इसके बाद ताउ ने बढ़त बनाई लेकिन लक्ष्य ने वापसी करते हुए ब्रेक पर 11-10 के स्कोर के साथ पहुंचे। इसके बाद बढ़त को बरकरार रखा और 13-11 तक पहुंचे। लेकिन एक बार फिर स्कोर 13-13 से बराबर हो गया। लेकिन लक्ष्य ने इस स्कोर से आगे बढ़ते हुए मुकाबला 21-15 से अपने नाम कर लिया और मैच तीसरे गेम में पहुंच गया।

End Of Feed