Paris Olympics 2024 Archery Live Telecast: जानिए कब और कहां देख सकते हैं आर्चरी इवेंट का लाइव प्रसारण

Paris Olympics 2024 Archery Live Telecast: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है। गुरुवार (25 जुलाई 2024) को आर्चरी इवेंट का आयोजन होगा। इस इवेंट में भारतीय खिलाड़ी भी दम दिखाने उतरेंगी। आइए जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले को भारत में कब और कहां देख सकते हैं।

आर्चरी इवेंट का आज का शेड्यूल। (फोटो- World Archery X)

Paris Olympics 2024 Archery Live Telecast: पेरिस ओलंपिक 2024 का इंतजार अब खत्म हो चुका है। गुरुवार से पेरिस ओलंपिक का रोमांच शुरू होने जा रहा है। हालांकि, महाकुंभ का उद्धाटन एक दिन बाद यानी 26 जुलाई को होगा। इस महाकुंभ के पहले दिन सिर्फ एक इवेंट आर्चरी का आयोजन होगा। इस इवेंट में दीपिक कुमार और तरुणदीप राय की अगुवाई में भारतीय आर्चरी टीम पेरिस ओलंपिक में दम दिखाने के लिए उतरेगी। पूर्व नंबर-1 दीपिका कुमारी 2012 लंदन ओलंपिक से अभी तक लगातार चौथी बार टीम का हिस्सा हैं। वहीं, तरुणदीप भी चौथी बार दम दिखाने मैदान पर उतरेंगे। भारतीय आर्चरी पुरुष टीम में तरुणदीप राय, धीरज बोंम्मदेवारा, प्रवीण जाधव शामिल हैं। वहीं, भारतीय आर्चरी महिला टीम में दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकाट शामिल हैं।

आर्चरी मुकाबला कब से खेला जाएगा? (Paris Olympics 2024 Archery Match Date)

पेरिस ओलंपिक में आर्चरी का मुकाबला गुरुवार (25 जुलाई 2024) को खेला जाएगा।

आर्चरी मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? (Paris Olympics 2024 Archery Match Time)

पेरिस ओलंपिक में आर्चरी इवेंट में विमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड दोपहर 1 बजे से और शाम 5.45 बजे से पुरुष इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होगा।

End Of Feed