Paris Olympics 2024: क्वार्टर फाइनल में पहुंची बॉक्सर लवलीना, दीपिका ने भी निशानेबाजी में दी खुशखबरी

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 से भारतीय दल के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल बॉक्सर लवलीन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है इसके अलावा निशानेबाज दीपिका कुमारी ने भी निशानेबाजी में सुपर 16 राउंड में जगह बना ली है।

बॉक्सर लवलीना (फोटो- AP)

Paris Olympics 2024: तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किलो) ने बुधवार को यहां ओलंपिक खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा में अपने पहले मुकाबले में नॉर्वे की सुन्निवा होफ्स्टाड को 5 . 0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।लवलीना ने तोक्यो में 69 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था । वह लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने और भारतीय मुक्केबाजी में अभूतपूर्व उपलब्धि अपने नाम करने से महज एक जीत दूर हैं।हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि अब उनका सामना चार अगस्त को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की लि कियान से होगा। इस मुकाबले में जीत से लवलीना का कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित हो जाएगा।

कियान ने तोक्यो ओलंपिक में 75 किलो वर्ग में रजत पदक जीता था और रियो ओलंपिक 2016 में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था। वह हांग्झोउ एशियाड 2022 की स्वर्ण पदक विजेता हैं।लवलीना ने अपने पहले दौर के मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज से दूरी बनाकर जवाबी हमला किया जबकि नार्वे की खिलाड़ी उन्हें पकड़कर समय बर्बाद करने की कोशिश में दिख रही थी।

दीपिका कुमारी को भी मिली सफलता

भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने लगातार दो मुकाबले जीतकर पेरिस ओलंपिक महिला व्यक्तिगत वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल प्रवेश कर लिया ।कुछ दिन पहले भारतीय महिला तीरंदाजों की टीम क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से हार गई थी जिसमें दीपिका के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी । दीपिका ने व्यक्तिगत वर्ग में पहले एस्तोनिया की रीना परनाट को शूटआफ में 6 . 5 से हराया । इसके बाद नीदरलैंड की क्विंटी रोफेन को 6 . 2 से मात दी ।अब उनका सामना प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की मिशेले क्रोपेन से होगा।

End Of Feed