Paris Olympics 2024: मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, ओलंपिक इतिहास में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

Paris Olympics 2024, Table Tennis Manika Batra: भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने पेरिस ओलंपिक में अपने नाम एक तगड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वे फ्रांस की खिलाड़ी के खिलाफ जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही वे ओलंपिक इतिहास में प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

मनिका बत्रा। (फोटो- Olympic Khel X)

Paris Olympics 2024, Table Tennis Manika Batra: भारतीय टेबल टेनिस स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया है। 29 साल की मनिका ने पेरिस ओलंपिक 2024 के टेबल टेनिस इवेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। वे ऐसा करने वाली ओलंपिक इतिहास की भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। अनुभवी भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने 2024 पेरिस ओलंपिक में टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में 12वीं वरीयता प्राप्त पृथिका पावड़े को हराकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। 18वीं वरीयता प्राप्त मनिका ने अपने प्रतिद्वंद्वी के उच्च रैंक वाली खिलाड़ी होने के बावजूद पूरा दबदबा दिखाया और एक भी सेट गंवाए बिना गेम जीत लिया।

मनिका का ऐसा रहा प्रदर्शन

महिला सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में मनिका ने शानदार शुरुआत की। मनिका ने फ्रांस की खिलाड़ी के खिलाफ 11-9, 11-6, 11-9,11-7 के स्कोर से हराया। उन्होंने फ्रांस की खिलाड़ी के खिलाफ 4-0 से जीत हासिल की और वह राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई। मनिका ने इससे पहले राउंड ऑफ 64 के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्सी को हराया था, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक सेट गंवाया था। मनिका का अगला मुकाबला राउंड ऑफ 32 में हांगकांग के झू सी और जापान के एम हिरानो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

शरत-हरमीत हुए बाहर

भारत के ध्वजवाहक अचंता शरत कमल और हरमीत देसाई पेरिस ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। दोनों खिलाड़ी मेडल की रेस से बाहर हो चुके हैं। पुरुष एकल कैटेगरी में अचंता शरत कमल और हरमीत देसाई राउंड 16 में ही बाहर हो गए। वहीं, महिला सिंगल्स कैटेगरी में श्रीजा अकुला अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उनके पास भी मौका है। श्रीजा का अगला मुकाबला मंगलवार (30 जुलाई) को राउंड ऑफ 32 में सिंगापुर की जेंग जियान से होगा।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed