Paris Olympics 2024: दूसरे मेडल की रेस में मनु भाकर, क्वलीफाइंग राउंड में तीसरे नंबर पर रही भारतीय जोड़ी
Paris Olympics 2024, Ramita Jindal: भारत की युवा शूटर मनु भाकर एक और मेडल की रेस में जगह बना ली हैं। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह की जोड़ी जगह बनाने में असफल रहीं।

मनु भाकर और सरबजोत सिंह। (फोटो- Johns. Twitter)
Paris Olympics 2024, Manu Bhaker and Sarabjot Singh : पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल दिलाने वाली युवा शूटर मनु भाकर एक और मेडल की रेस में जगह बना ली हैं। पेरिस ओलंपिक में सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालीफाइंग राउंड में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने हिस्सा लिया। उन्होंने सटिक निशाना लगाकर ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। क्वालीफाईंग इवेंट के पहले सेट में मनु और सरबजोत ने 193 पॉइंट हासिल किए, जबकि दूसरे सेट में मनु और सरबजोत ने 195 पॉइंट और तीसरे सेट में 192 पॉइंट बनाए। दोनों ने कुल 580 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। अब उनका ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले पर भी दुनिया की नजर रहने वाली है।
रिदम-अर्जुन नहीं कर पाए क्वालीफाई
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालीफाइंग राउंड मनु भाकर-सरबजोत सिंह जोड़ी के अलावा रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह की जोड़ी भी उतरी थी, लेकिन वे फाइनल के लिए क्वालीफाइ नहीं कर पाई। रिदम और अर्जुन ने क्वालीफाईंग इवेंट के पहले सेट में 194 पॉइंट हासिल किए, जबकि भारतीय जोड़ी ने दूसरे सेट में 192 और तीसरे सेट में 190 पॉइंट बनाए। रिदम और अर्जुन ने कुल 576 अंक हासिल किए और 10वें नंबर पर रहे।
मनु ने दिलाया देश को पहला मेडल
युवा शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल दिलाया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रांज मेडल जीत लिया है। वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं। हरियाणा की रहने वाली युवा शूटर मनु भाकर ने 221.7 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर रही। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

'नीरज चोपड़ा क्लासिक' के आगाज से पहले नीरज ने बताया क्या है खेल का सबसे कठिन हिस्सा

Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड

Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम

ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई

IND vs ENG 2nd Test day 2 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 77 रन पर गंवाए 3 विकेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited