होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Paris Olympics 2024: बैडमिंटन और शूटिंग में हाथ से फिसले मेडल, महिला टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में, जानिए हर मैच का परिणाम एक जगह

Paris Olympics 2024, 05 August 2024 Match Reports: पेरिस ओलंपिक 2024 में सोमवार का दिन भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद खराब रहा। बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, शूटिंग में भी भारतीय खिलाड़ी मेडल से चूक गए। वहीं, टेबल टेनिस टीम इवेंट में भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

Lakshya Sen, Badminton, Indian Badminton Player, Shooting, Table Tennis, Paris Olympics 2024 All Results, olympic schedule india, shooting olympics, Paris Olympics 2024, Paris Olympics 2024 Updates, Paris Olympics 2024 News, Paris Olympics, Olympics 2024,Lakshya Sen, Badminton, Indian Badminton Player, Shooting, Table Tennis, Paris Olympics 2024 All Results, olympic schedule india, shooting olympics, Paris Olympics 2024, Paris Olympics 2024 Updates, Paris Olympics 2024 News, Paris Olympics, Olympics 2024,Lakshya Sen, Badminton, Indian Badminton Player, Shooting, Table Tennis, Paris Olympics 2024 All Results, olympic schedule india, shooting olympics, Paris Olympics 2024, Paris Olympics 2024 Updates, Paris Olympics 2024 News, Paris Olympics, Olympics 2024,

लक्ष्स सेन और निशा। (फोटो- SAI Media X)

Paris Olympics 2024, 05 August 2024 Match Reports: बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाने के बाद मैच गंवाकर कांस्य पदक जीतने का मौका भी गंवा दिया जबकि निशानेबाज महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका की स्कीट मिश्रित टीम भी कांस्य पदक के मुकाबले में हार गए जिससे पेरिस ओलंपिक खेलों में सोमवार को भी भारत के हाथ कोई पदक नहीं आया। महिला टेबल टेनिस टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर खुशी मनाने का मौका दिया जबकि एथलेटिक्स में अविनाश साबले ने तीन हजार मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में जगह बनाई।

लक्ष्य पहला गेम जीतने और दूसरे में बढ़त बनाने के बावजूद कांस्य पदक के प्ले ऑफ में मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ तीन गेम में हारकर पुरुष एकल स्पर्धा में पदक जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने से चूक गए। सेमीफाइनल की तरह कांस्य पदक के प्ले ऑफ में भी दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने बढ़त गंवाई और उन्हें 71 मिनट चले मुकाबले में दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी ली के खिलाफ 21-13, 16-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।

लक्ष्य ने ली के खिलाफ पहला गेम जीतने के बाद दूसरे में 8-3 की बढ़त बना रखी थी लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार नौ अंक गंवाकर मलेशिया के खिलाड़ी को वापसी का मौका दिया जिसने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

End Of Feed