Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में, लक्ष्य और लवलीना हारे, जानिए हर मैच का रिजल्ट

Paris Olympics 2024, 04 August 2024 Match Reports: पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय खिलाड़ियों के लिए रविवार का दिन बहुत अच्छा नहीं रहा। भारतीय हॉकी टीम ने पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को हराया, जबकि लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी और लक्ष्य सेन। (फोटो- Hockey India/SAI Media X)

Paris Olympics 2024, 04 August 2024 Match Reports: पेरिस ओलंपिक के आठवें दिन भारतीय हॉकी टीम ने अपने जांबाज प्रदर्शन से दिल जीता लेकिन बाकी खेलों में निराशा ही हाथ लगी। दस खिलाड़ियों तक सिमटने के बावजूद हॉकी टीम ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि बैडमिंटन में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में हार गए और लवलीना बोरगोहेन की हार के साथ मुक्केबाजी में भारत का अभियान खत्म हो गया

पेरिस ओलंपिक में रविवार का दिन भारतीय हॉकी टीम के नाम रहा । आखिरी पूल मैच में 52 साल बाद ओलंपिक में आस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज को हराने वाली भारतीय टीम ने 40 मिनट से अधिक एक कम खिलाड़ी के साथ खेलने के बावजूद क्वार्टर फाइनल को शूटआउट में धकेला और आखिर में 4 . 2 से जीत दर्ज की । एक बार फिर जीत के नायक रहे गोलकीपर पी आर श्रीजेश जिनका यह आखिरी टूर्नामेंट है। इसके अलावा भारत को बाकी खेलों में निराशा हाथ लगी । अब तक शानदार फॉर्म में चल रहे लक्ष्य सेन बैडमिंटन सेमीफाइनल हार गए और अब कांस्य के लिये खेलेंगे । वहीं तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन अंतिम चार में नहीं पहुंच सकीं । एथलेटिक्स में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा।

हॉकी में हौसले की नई परिभाषा लिखी हरमनप्रीत के हुनरमंदों ने

अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे पी आर श्रीजेश एक बार फिर भारतीय हॉकी की दीवार साबित हुए और 42 मिनट तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद भारत ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4 . 2 से हराकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। तारीफ करनी होगी भारतीय डिफेंस की जिसने 36 वर्ष के श्रीजेश की अगुवाई में ब्रिटेन के हर हमले का बचाव करते हुए उसे बढत नहीं बनाने दी। ब्रिटेन ने 28 बार भारतीय गोल पर हमला बोला और महज एक कामयाबी मिली। निर्धारित समय तक स्कोर 1 . 1 से बराबर रहने पर मुकाबला शूटआउट में गया। शूटआउट में भारत के लिये कप्तान हरमनप्रीत सिंह , सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल दागे जबकि इंग्लैंड के जेम्स अलबेरी और जाक वालांस ही गोल कर सके । कोनोर विलियमसन का निशाना चूका और फिलिप रोपर का शॉट श्रीजेश ने बचाया। निर्धारित समय में भारत के लिये हरमनप्रीत ने 22वें और ली मोर्टन ने 27वें मिनट में गोल दागा था ।

End Of Feed