Neeraj Chopra Final Date And Time: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबला कब और कितने बजे होगा शुरू, यहां जानिए

Neeraj Chopra Javelin Throw Paris Olympics Final Match Live Streaming, Date And Time, Neeraj Chopra Ka Final Match Kab Hai: पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार को जैवलिन थ्रो का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा दम दिखाने उतरेंगे। नीरज के फाइनल मुकाबले को आप भारत में यहां लाइव देख सकते हैं।

कब और कितने बजे हैं नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल इवेंट

मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक 2024
  • आज होगा जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल इवेंट
  • भारत के नीरज चोपड़ा पर दुनिया की नजरें टिकीं

Neeraj Chopra Javelin Paris Olympics Final Match Live Streaming, Neeraj Chopra Ka Final Match Ka Time: ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल से एक कदम दूर हैं। पेरिस ओलंपिक में गुरुवार (8 अगस्त 2024) को जैवलिन थ्रो का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत के गोल्डन स्टार नीरज चोपड़ा दम दिखाने उतरेंगे। पूरे भारत की नजर इस खिलाड़ी पर होगी। नीरज ने क्वालीफिकेशन राउंड के पहले ही थ्रो में 89.34 मीटर फेंका और फाइनल के लिए जगह बना ली। ये उनका इस सीजन का बेस्ट आंकड़ा भी था।

वहीं, किशोर जेना खिताबी मुकाबले में जगह बनाने से नाकाम रहे। वे क्वालीफाइंग राउंड से बाहर हो गए। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया था। आइए जानते हैं कि नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबले को आप भारत में कम और कहां देख सकते हैं।

जैवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला कब होगा? (Neeraj Chopra Final Match Time Today)

पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला गुरुवार (08 अगस्त 2024) को खेला जाएगा।

End Of Feed