Paris Olympics 2024: बॉक्सर निशांत देव कांस्य पदक से चूके, 71 किग्रा भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में मिली हार
Nishant Dev vs Marco Verde: भारत के 23 वर्षीय युवा मुक्केबाज निशांत देव को मैक्सिको को मार्को वर्डे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। करीबी मुकाबले में उन्हें 1-4 के अंतर से हार मिली और ओलंपिक पदक जीतने का उनका सपना टूट गया।
निशांत देव
- निशांत देव पेरिस ओलंपिक में कांस्य से चूके
- क्वार्टर फाइनल में मिली 1-4 से हार
- मैक्सिको को दूसरी वरीयता प्राप्त मार्को वर्डे ने दी पटखनी
पेरिस: भारत के 23 वर्षीय युवा मुक्केबाज निशांत देव पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए शनिवार देर रात चौथा पदक पक्का करने से चूक गए। निशांत को मैक्सिको के मार्को वर्डे ने पुरुषों के 71 किग्रा भारवर्ग ने मात दी। निशांत को 1-4 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। दोनों के बीच मैच में कड़ी टक्कर हुई। पहले दो राउंड में निशांत लीड कर रहे थे लेकिन तीसरे राउंड में निशांत मार्को को मात नहीं दे पाए और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। हरियाणा के करनाल से ताल्लुक रखने वाले निशांत गैर वरीय खिलाड़ी थे और अंतिम 8 में पहुंचने में सफल हुए। दूसरी वरीयता प्राप्त निशांत को अच्छी खेल दिखाने के बाद हार का मुंह देखना पड़ा।
अच्छी शुरुआत निशांत नहीं रख पाए बरकरार
निशांत देव ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने अैटक के साथ-साथ शानदार तरीके से डिफेंस भी किया। पहला राउंड निशांत देव के नाम रहा। पांच में से 4 जजों ने निशांत के पक्ष में निर्णय दिया। दूसरे राउंड में निशांत ने अपना आक्रामक रुख बरकरार रखा और मैक्सिको के मुक्केबाज को कोई मौका नहीं दिया। निशांत अपने विरोधी के खिलाफ बेहद मजबूत नजर आ रहे थे। उन्होंने मार्को के खिलाफ लगातार दबाव बना रखा और दूसरा राउंड भी अपने नाम कर लिया। लेकिन तीसरे राउंड में वर्डे ने वापसी की कोशिश की और अपने प्रयास में सफल रहे। तीसरे राउंड में दोनों थके हुए नजर आ रहे थे। ऐसे में वर्डे ने अंत में वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
लवलीना के रूप में बची है अंतिम भारतीय चुनौती
निशांत की हार के बाद भारत की बॉक्सिंग में पदक की एकमात्र आस लवलीना बोरगोहेन के रूप में बची है। पिछले बार की कांस्य पदक विजेता लवलीना रविवार को अपनी चुनौती क्वार्टर फाइनल में महिलाओं की 75 किग्रा भारवर्ग में पेश करेंगी। चीनी मुक्केबाज ली कियान से उनकी मुकाबला रविवार दोपहर 03:02 बजे होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited