Paris Olympic 2024: दो बार मेडलिस्ट सिंधु का पेरिस ओलंपिक में शानदार आगाज, सिर्फ 27 मिनट में जीत लिया मुकाबला

Paris Olympic 2024, PV Sindhu beats Fathimath Abdul Razzaq: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक में जीत साथ आगाज किया। सिंधु ने अपने पहले मुकाबले में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को सीधे गेम में हराकर जीत दर्ज की।

पीवी सिंधु। (फोटो- PV Sindhu X)

Paris Olympic 2024, PV Sindhu beats Fathimath Abdul Razzaq: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीत के साथ अपना आगाज किया। बैडमिंटन की महिला कैटेगरी में भारतीय स्टार पीवी सिंधु का सामना मालदीव के फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक से हुआ। सिंधु ने फातिमा के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। सिंधु ने फातिमा को सीधे गेम में 21-9, 21-6 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ 27 मिनट तक मुकाबला चला। इसी जीत के साथ सिंधु ने अगले राउंड में जगह बना ली हैं। सिंधु ने अपना पहला सेट सिर्फ 13 मिनट में, जबकि दूसरा सेट सिर्फ 14 मिनट में जीता। 10वीं वरीय सिंधु ग्रुप के अपने दूसरे मैच में बुधवार को दुनिया की 75वें नंबर की खिलाड़ी एस्टोनिया की क्रिस्टिन कूबा से भिड़ेंगी। पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु को एम ग्रुप में रखा गया है। उनके साथ ग्रुप में फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक ओर क्रिस्टी क्यूबा शामिल हैं।

दूसरी बार आमने-सामने हुईं सिंधु-फातिमा

पीवी सिंधु अपने पहले मुकाबले में फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक के खिलाफ खेलने उतरी। इस मुकाबले में सिंधु को आसान जीत मिली। दोनों खिलाड़ी दूसरी बार आपस में भिड़ने उतरी थी। इस मुकाबले से पहले सिंधु और फातिमा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आमने-सामने हुई थी। इस मुकाबले में भी फातिमा के खिलाफ सिंधु ने आसान जीत हासिल की थी। टॉप सीड सिंधु ने फातिमा को सीधे गेम में 21-4 और 21-11 से हराया था।

सिंधु के नाम दो ओलंपिक मेडल

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के नाम ओलंपिक में दो मेडल हैं। उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीता था। यह उनका पहला ओलंपिक मेडल था। इसके बाद सिंधु ने टोक्या ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। यह उनका दूसरा मेडल था। हालांकि, वे अभी तक ओलंपिक में गोल्ड मेडन नहीं जीत पाई हैं।

End Of Feed