Paris Olympics 2024 Quota: इस भारतीय महिला खिलाड़ी की नजर ओलंपिक कोटा हासिल करने पर
Paris Olympics 2024 Quota: पेरिस ओलंपिक की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अगले साल यानी 2024 में पेरिस ओलंपिक होना है। इसको लेकर इन दिनों सभी देशों के खिलाड़ी कोटा हासिल करने में जुट गए हैं। इस दौरान भारत की महिला बॉक्सर जैसमीन लम्बोरिया की नजर भी पेरिस ओलंपिक में कोटा हासिल करने पर है।
जैसमीन लम्बोरिया।
जैसमीन ने सोमवार को राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अपना क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे चेतावनी दी गयी थी, मुझे पहली बार ‘काउंटिंग’ मिली। मैं इसे संभाल नहीं सकी। इसलिये इस तरह के हालात में वापसी का तरीका जानना बहुत महत्वपूर्ण होता है जो मैं नहीं कर सकी।’ इस जीत से उन्हें पदक के अलावा पेरिस ओलंपिक कोटा भी मिल गया होता।
जैसमीन ने कहा, ‘एशियाड मुकाबले के बाद कोच ने मुझे मानसिक पहलू पर काम करने को कहा। मैं मनोचिकित्सक के साथ काम कर रही हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं काफी चीजें सीख रही हूं, मैं अपनी कमजोरियों पर काम करने की कोशिश कर रही हूं। मेरा खेल भी समय के साथ बेहतर हो रहा है। पर एकदम से नहीं आ रहा, समय लग रहा है।’ इस वर्ग में शीर्ष तीन मुक्केबाजों को राष्ट्रीय शिविर में भेजा जायेगा जहां उनका आकलन होगा और इसी के आधार पर एक मुक्केबाज को अगले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए चुना जायेगा जो 29 फरवरी से 12 मार्च तक इटली के बुस्तो अर्जिजियो में होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited