Paris Olympics 2024: 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में रमिता जिंदल, बलराज ने भी स्कल्स क्वार्टरफाइनल में मारी एंट्री

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। 10 मीटर एयर राइफल में भारत की युवा निशानेबाज रमिता जिंदल ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिया है। वहीं बलराज पवार ने भी क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिया है।

रमिता जिंदल (फोटो- X)

Paris Olympics 2024: भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल ने पेरिस ओलंपिक की महिला 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।इसी स्पर्धा में इलावेनिल वलारिवान 10वें स्थान पर रहते हुए क्वालीफिकेशन से बाहर हो गयी।

हांगझोऊ एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता रमिता ने कुल 631.5 अंक के साथ फाइनल में जगह पक्की की। वह इस ओलंपिक में पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर के बाद फाइनल में जगह पक्की करने वाली भारत की दूसरी निशानेबाज है।इलावेनिल शुरुआती चरण में शीर्ष निशानेबाजों में शामिल थी लेकिन आखिरी कुछ निशाने सटीक नहीं लगने के कारण वह 630.7 अंक के साथ फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी।

खराब शुरुआत के बाद की वापसी

रमिता की शुरुआत धीमी रही और छठी और अंतिम सीरीज तक वह शीर्ष आठ में शामिल नहीं थी, लेकिन उन्होंने आखिरी में कुछ शानदार निशाने लगाकर फाइनल में जगह पक्की की। तीन साल पहले तोक्यो ओलंपिक में 16वें स्थान पर रहने वाली अनुभवी इलावेनिल क्वालिफिकेशन में अधिकांश समय पांचवें स्थान पर थी लेकिन आखिरी सीरीज में 103.8 की खराब स्कोर के कारण 24 साल की यह जूनियर विश्व चैंपियन पांचवें से 10वें स्थान पर खिसक गयी।

End Of Feed