होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Paris Olympics 2024: चिराग सात्विक ने दी इंडोनेशियाई जोड़ी को करारी मात, ग्रुप सी में रही टॉप पर

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने ग्रुप सी के अपने अंतिम मुकाबले में मुहम्मद रियान अर्दिआंतो और फजर अल्फियान की इंडोनिशियाई जोड़ी को मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। ग्रुप सी में भारतीय जोड़ी टॉप पर रही।

satwik sairaj rankireddy and chirag shettysatwik sairaj rankireddy and chirag shettysatwik sairaj rankireddy and chirag shetty

सात्विकसाई राज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी

मुख्य बातें
  • सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दी इंडोनेशियाई जोड़ी को मात
  • ग्रुप सी में भारतीय जोड़ी रही टॉप पर
  • सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को माना जा रहा है मेडल का दावेदार

पेरिस: एशियाई खेलों की चैंपियन और पदक की दावेदार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक की बैडमिंटन पुरुष युगल स्पर्धा में मुहम्मद रियान अर्दिआंतो और फजर अल्फियान की इंडोनेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल किया। दुनिया की पांचवें नंबर की सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी ने अर्दियांतो और अल्फियान की दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी को 40 मिनट में 21-13, 21-13 से हराया। ये दोनों जोड़ियां पहले ही अंतिम आठ में जगह बना चुकीं थी और इस मुकाबले से ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का फैसला हुआ। भारतीय जोड़ी ने ग्रुप में अपने सभी मैच जीते।

छह मैच में चौथी बार दी इंडोनेशियाई जोड़ी को मात

अर्दियांतो और अल्फियान के खिलाफ छह मैचों में सात्विक और चिराग की यह चौथी जीत है। सात्विक और चिराग की जोड़ी ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल टीम है। खेल की वैश्विक संचालन संस्थान बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा है कि पुरुष युगल के नॉकआउट दौर के लिए ड्रॉ बुधवार को होगा। भारत और इंडोनेशिया की जोड़ी के बीच शुरुआत से ही प्रत्येक अंक के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन सात्विक और चिराग की जोड़ी पूरे मुकाबले के दौरान एक बार भी नहीं पिछड़ी। दोनों जोड़ियों ने तेज खेल दिखाया जिससे शुरुआत में अधिक रैली नहीं दिखीं। सात्विक-चिराग ने हालांकि बॉडीलाइन शॉट से कुछ अच्छे अंक जुटाए जबकि कोर्ट से काफी अच्छी तरह सामंजस्य बैठाया।

पहले गेम में हुई कड़ी टक्कर

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग ने पहले गेम में 5-3 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद 5-5 और 7-7 से स्कोर बराबर रहा। भारतीय जोड़ी ने 9-8 के स्कोर पर लगातार तीन अंक के साथ 12-8 की बढ़त बनाई। अर्दियांतो और अल्फियान ने भी बीच-बीच में कुछ अच्छे अंक जुटाए। इंडोनेशिया की जोड़ी के ड्रॉप शॉट दर्शनीय थे जबकि नेट पर भी उन्होंने अच्छा खेला दिखाया।

End Of Feed