Paris Olympics 2024: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का टूटा ओलंपिक पदक का सपना, क्वार्टर फाइनल में मिली हार

सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी का ओलंपिक पदक जीतने का सपना लगातार दूसरी बार टूट गया है। क्वार्टर फाइनल में उन्हें मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

satwik sairaj rankireddy and chirag Shetty

सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी

मुख्य बातें
  • ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पदक नहीं जीत पाई सात्विक-चिराग की जोड़ी
  • पहले गेम में जीत के बावजूद गंवाया मैच
  • भारतीय जोड़ी नहीं कायम रख पाई शुरुआती लय

पेरिस: सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक के पुरुषों की युगल स्पर्धा के मेडल की दौड़ से बाहर हो गई है। भारत की स्टार जोड़ी को मलेशिया की चिया आरोन और सोह वू यिक की जोड़ी के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही चिराग-सात्विक का ओलंपिक पदक जीतने का सपना लगातार दूसरी बार चकनाचूर हो गया। दोनों की जोड़ी को इस बार पदक का दावेदार माना जा रहा था लेकिन छोटी-छोटी गल्तियां क्वार्टर फाइनल में दोनों को भारी पड़ गई। सेमीफाइनल में अब इंडोनेशिया का का मुकाबला चीन की पहली वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।

पहला गेम जीतने के बाद सात्विक-चिराग ने गंवाया दूसरा

भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत की और पहली गेम 21-13 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद मलेशिया की जोड़ी ने शानदार वापसी की और 14-21 से दूसरा गेम अपने नाम कर लिया। तीसरे सेट में दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर हुई लेकिन भारतीय जोड़ी को अंत में 16-21 के अंतर से तीसरा गेम और मैच गंवाना पड़ा।

तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी का खेल बिखरा हुआ आया नजर

तीसरे गेम की शुरुआत में सात्विक और चिराग का खेल बिखरा हुआ नजर आया जिससे मलेशिया की जोड़ी ने 5-2 की बढ़त बनाई। सात्विक और चिराग हालांकि जल्द ही संभल गए और स्कोर 5-5 कर दिया और फिर ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बनाने में सफल रही। भारतीय जोड़ी ने बढ़त को 14-11 किया लेकिन चिया और सोह ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए 15-15 पर बराबरी हासिल की। मलेशिया की जोड़ी ने 16-16 के स्कोर पर लगातार पांच अंक के साथ गेम और मैच अपने नाम किया और पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने वाली भारतीय जोड़ी का पदक जीतने का सपना तोड़ दिया।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited