Paris Olympics 2024: स्वप्निल कुसाले ने दिलाया भारत को तीसरा मेडल, 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजिशन में जीता कांस्य

Swapnil Kusale wins bronze medal: भारतीय शूटर्स का पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। महाराष्ट्र के युवा खिलाड़ी सवप्निल कुसाले ने 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। ये भारतीय दल का शूटिंग में लगातार तीसरा मेडला है।

स्वपनिल कुसाले (फोटो- X)

Swapnil Kusale wins bronze medal: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल महाराष्ट्र के रहने वाले स्वप्लिन कुसले ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ये उपलब्धि 50 मीटर एयर राइफल तीन पोजिशन में हासिल किया है। ये भारतीय दल का तीसरा मेडल है। ये स्वप्निल का पहला ओलंपिक टूर्नामेंट था और इसी में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल कर ली है। स्वप्निल की शुरुआत काफी खराब रही थी और पहले राउंड के बाद वे सातवें स्थान पर चल रहे थे लेकिन उन्होंने पोजिशन बदलते ही अपना गेम बदल लिया और 461.4 अंक के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिया। वे 3 पोजिशन में भारत को कोई भी मेडल जिताने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
भारतीय शूटर ने पहले सीरीज की शुरुआत 9.6 के साथ की थी इसके बाद बेहतर प्रदर्शन करते हुए अगले चार शॉट 10.4, 10.3, 10.5 और 10.0 का लगाते हुए छठा स्थान हासिल किया।दूसरी सीरीज में 10.1, 9.9, 10.3, 10.5, 10.1 के शॉट्स लगाए.।तीसरी सीरीज में स्वप्निल ने बेहतर खेल दिखाते हुए 10.5, 10.4, 10.3, 10.2 और 10.2 का अंक हासिल किया।

पोजिशन बदलते ही बदल दी तकदीर

स्वप्निल ने जैसे ही अपनी पोजिशन बदली और स्टैंडिंग तरीके से आए तो उनका स्कोर सुधर गया। उन्होंने 9.5, 10.7, 10.3, 10.6, और 10.0 का शॉट लगाकर चौथे स्थान पर जगह बनाई और इसके बाद एलिमिनेटर राउंड में भी वे लगातार 10 से ज्यादा का स्कोर करते गए और अंत में तीसरे नंबर पर अंत किया।
End Of Feed